फ्लिपकार्ट पर कीमती सामान ऑर्डर देकर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार



जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फ्लिपकार्ट पर कीमती सामान ऑर्डर देकर ठगी करने वाला शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित के द्वारा करीब 4 लाख की ठगी की गयी तथा अन्य कंपनियों के साथ भी कीमती सामान ऑर्डर कर ठगी करने के चलते पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजय पाल लाम्बा ने स्पेशल ऑफेंसेज एंड साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट पर कीमती सामान ऑर्डर देकर ठगी करने वाला शातिर ठग अशोक कुमार मीणा (23) निवासी बस्सी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित अशोक कुमार मीणा फ्लिपकार्ट कम्पनी पर कीमती सामान ऑर्डर करता था उसके बाद डिलीवरी बाॅय से साठ गांठ कर ऑर्डर के सामान में फेरबदल कर कीमती सामान की जगह अन्य चीजें डालकर वापस पैक कर ऑर्डर कैंसिल कर देता था और पार्सल को वापस कम्पनी में भिजवा देता था। इसके बाद आरोपित किमती सामान आईफोन, आईपाॅडस, डिजिटल वाॅच इत्यादी को मार्केट में अच्छे मुनाफे पर बेच देता था। आरोपित से पूछताछ कर उसके अन्य साथियो की तलाश कर रही है।