हमीरपुर में 94.23 लाख रुपये से पर्यटन विकास योजनाओं का लोकार्पण



हमीरपुर - प्रदेश स्तर पर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की 642 करोड़ रुपये की 488 पर्यटन विकास परियोजनाओं का शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसका सजीव प्रसारण यहां हमीरपुर में जिलाधिकारी की मौजूदगी में दिखाया गया।

हमीरपुर जिले की दो पर्यटन विकास योजनाओं को भी मुख्यमंत्री ने एनआईसी हमीरपुर के जरिए वर्चुवल लोकार्पण किया। इसके तहत जिले में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में खंडेह स्थित रामजानकी मंदिर एवं राठ विधानसभा क्षेत्र में संकट मोचन मंदिर कुसुमाखेड़ा के पर्यटन विकास कार्यों का लोकार्पण जिलाधिकारी डाॅ.चन्द्रभूषण त्रिपाठी ने किया।

बता दे कि रामजानकी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य की लागत 48 लाख तथा संकट मोचन मंदिर के पर्यटन विकास की लागत 46.23 लाख रुपए है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल यूनिट 12 के परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।