पश्चिम रेलवे : कोरोना को लेकर रेल सुरक्षा बल का जागरुकता अभियान



मुंबई - मुंबई में कोविड मामलों के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए पश्चिम रेलवे इस महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। यात्रियों में जागरुकता लाने के लिए मुंबई मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की ओर से व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, शहर की जीवन रेखा कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेनों में शहर की बड़ी आबादी यात्रा करती है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए पश्चिम रेलवे, मुंबई मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की ओर से व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए चलाया गया है। आरपीएफ स्टाफ द्वारा यात्रियों को मास्क के इस्तेमाल, हैंड सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों को विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से बैनर, पैम्पलेट और लाउड स्पीकर के माध्यम से इस विषय में जागरूक एवं शिक्षित किया जा रहा है।