स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी राज्यपाल को भेजा अपना इस्तीफ़ा



लखनऊ - उत्तर प्रदेश सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने बुधवार को राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया। बता दें इससे पहले कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजा था।

कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा भेजने वाले दारा सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षा पूर्ण रवैया से आहत होकर वह मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के मुद्दे पर भी खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा देते हुए मंत्रिमंडल के कार्य से खुद को अलग कर लिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह दारा सिंह चौहान भी बीजेपी में आने से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता था। 2015 में वह बसपा का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। तीन के बार के सांसद को तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई  थी ।