विधानसभा चुनाव : नामांकन की तैयारियां, पुलिस कमिश्नर ने अफसरों संग की बैठक



  • संवेदनशील इलाकों में फोर्स का रूट मार्च, शहर के कई हिस्सों में

वाराणसी - विधानसभा चुनाव में शान्तिपूर्वक मतदान और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मातहतों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस कमिश्नर ने विधानसभा चुनाव में नामांकन के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विमर्श किया। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था, अतंर जनपदीय बैरियर बैरियर के पॉइंट्स, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ लगने वाला पुलिस बल, सीआरपीएफ के व्यवस्थापन पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी जोन),ग्रामीण पुलिस अधीक्षक,डीसीपी मुख्यालय,वरूणा एवं काशी भी मौजूद रहे।

उधर, विधानसभा चुनाव में नागरिकों में सुरक्षा का भाव जगाने के लिए पुलिस अफसरों के निर्देश पर पुलिस बल ने शहर के विभिन्न हिस्सों में शाम को रूट मार्च किया। डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार पांडेय तथा एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी और थाना प्रभारी आदमपुर आदमपुर ने फोर्स के साथ संवेदनशील इलाके में शान्ति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च किया। इसी क्रम में चितईपुर थाना क्षेत्र में प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने सीएपीएफ के साथ रूट मार्च किया।