टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच केस हारे, ऑस्ट्रेलिया से लौटेंगे, 3 साल का बैन लगा



नई दिल्ली (डेस्क) - दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को आज करारा झटका लगा। वह ऑस्ट्रेलिया कोर्ट में वीजा रद्द को लेकर चल रहा केस हार गए हैं। अब खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजा जाएगा। इसके अलावा फेडरल कोर्ट ने उनके ऊपर 3 साल के लिए ऑस्ट्रेलिया में एंट्री पर भी बैन लगा दिया है। चीफ जस्टिस ऑलसॉप ने कहा- नोवाक जोकोविच के वीजा बहाल करने की अपील को खारिज कर दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने जोकोविच को सार्वजनिक खतरा बताया है। आमतौर पर निर्वासन के आदेश का मतलब व्यक्ति तीन साल तक वापस ऑस्ट्रेलिया नहीं लौट सकता है। मंत्री ने इस आधार पर वीजा रद्द कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया में जोकोविच की उपस्थिति ऑस्ट्रेलियाई जनता के स्वास्थ्य  के लिए जोखिम भरा हो सकता है तथा इससे ऑस्ट्रेलिया में अन्य लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रयासों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। जोकोविच का वीजा पहले छह जनवरी को मेलबर्न पहुंचने पर रद्द कर दिया गया था। सीमा अधिकारी ने इस आधार पर जोकोविच का वीजा रद्द कर दिया था कि उन्हें टीकाकरण के बिना आने वाले आगंतुकों के लिये ऑस्ट्रेलिया के नियमों अनुसार चिकित्सा छूट नहीं मिली है। उन्हें दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में आव्रजन हिरासत में लिया गया था।