सालासर बालाजी मंदिर 31 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए रहेगा बंद



जयपुर/चुरू - प्रदेश में काेराेना के बढ़ते ग्राफ काे देखते हुए चूरू जिले में स्थित सालासर बालाजी मंदिर अब 19 जनवरी से 31 जनवरी श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। श्री बालाजी मंदिर प्रबंध कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इससे पहले खाटूश्यामजी मंदिर को भी कोरोना संक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था।

मंदिर कमेटी श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि लगातार कोरोना वायरस व ऑमिक्रोन वेरिएंट के मामले आ रहे हैं और प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। जिसके तहत मंदिर कमेटी ने निर्णय लिया है कि 19 से 31 जनवरी तक श्री बालाजी मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा जाएगा। इससे पहले मासिक पूर्णिमा व रविवार के दिन वीकेंड कर्फ्यू के दिन ही बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ बंद रखा गया था। लेकिन अब आगामी 13 दिनों तक फिर मंदिर में पूर्णतया पाबंदी रहेगी। केवल मंदिर के पुजारी बालाजी महाराज की आरती करेंगे। इसके अलावा श्रद्धालु सुबह शाम को बालाजी महाराज की आरती के ऑनालाईन दर्शन यूटयूब के माध्यम से करेंगे।