पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 12 बेड ऑक्सीजन से जुड़े



-डीआरएम डॉ.मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में उप- मंडलीय चिकित्सालय गोंडा में ऑक्सीजन वितरण प्रणाली की हुई शुरूआत

लखनऊ - पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए अपने रेल कर्मियों को और बेहतर चिकित्सा सुविधा देने जा रहा है। लखनऊ मंडल की डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में उप- मंडलीय रेलवे चिकित्सालय गोंडा में नवस्थापित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र में गुरुवार को ऑक्सीजन वितरण प्रणाली की शुरूआत की गई है।

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि उप-मंडलीय रेलवे चिकित्सालय गोंडा में नवस्थापित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र में गुरुवार को ऑक्सीजन वितरण प्रणाली की शुरूआत की गई है। ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 100 लीटर प्रति मिनट है।

उन्होंने बताया कि इस प्लांट के स्थापित हो जाने से चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड के छह बेड और सामान्य वार्ड के छह बेड पर आक्सीजन गैस पाइप के जरिए आपूर्ति हो सकेगी। इस ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना से रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।