कानपुर देहात में शत प्रतिशत लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, जिलाधिकारी ने दी बधाई



कानपुर देहात -  जिले में बीते कई दिनों से चल रहे मेगा वैक्सीनेशन के चलते पहली डोज के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम को बधाई दी है।

इस बार जनपद में भी कोरोना के केस पहले की अपेक्षा लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते जिले में जब से वैक्सीनेशन शुरू हुआ, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह भी टीम को सक्रिय करने में दिन-रात जुटे रहे।। जिलाधिकारी प्रतिदिन इसकी समीक्षा बैठक करते थे। यही कारण है कि जनपद में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। शत प्रतिशत वैक्सीन लगने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है, जिसके चलते वह लगातार इस पर जोर दे रहे हैं। उन्हें खुशी है कि जनपद ने आज यह मुकाम हासिल किया है और बहुत जल्द दूसरी डोज को भी शत प्रतिशत किया जाएगा।