छह फरवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी ओखा-तूतीकोरिन और राजकोट-कोयंबटूर ट्रेन



मुंबई - दक्षिण पश्चिम रेलवे के पेनुकोंडा यार्ड में नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते 28 जनवरी 2022 से लेकर 6 फरवरी 2022 तक पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा डिविजन से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

वड़ोदरा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नॉन-इंटरलोकिंग कार्य के चलते ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस 28 जनवरी और 4 फरवरी 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-रेणिगुंटा-जोलारपेट्टै-सेलम होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, कृष्णराजपुरम और बंगारपेट शामिल हैं।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा विवेक एक्सप्रेस 30 जनवरी और 6 फरवरी 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया सेलम-जोलारपेट्टै-रेणिगुंटा-गुंतकल होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें बंगारपेट, कृष्णराजपुरम, येलहंका, हिंदूपुर, धर्मावरम और अनंतपुर शामिल हैं।

इसी तरह ट्रेन संख्या 16613 राजकोट-कोयंबटूर एक्सप्रेस 30 जनवरी और 6 फरवरी 2022 को परिवर्तित मार्ग वाया गुंतकल-रेणिगुंटा-जोलारपेट्टै-तिरुपत्तूर होकर चलेगी। जिन स्टेशनों पर यह ट्रेन नहीं जाएगी उसमें गुत्ती, अनंतपुर, धर्मावरम, हिंदूपुर, येलहंका, कृष्णराजपुरम और बंगारपेट शामिल हैं। ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।