मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर सीट से दाखिल करेंगे नामांकन



गोरखपुर - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षामंत्री एवं प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित रहेंगे।

गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. धर्मेद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि पार्टी की तरफ से नामांकन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ नामांकन से पूर्व 10:30 बजे महराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।11 बजे मुख्यमंत्री नामांकन दाखिल करेंगे। गोरखपुर पहुंचने के बाद गृहमंत्री शाह पहले गोरखनाथ मंदिर पहुंच गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन करेंगे।

डॉ. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पांच फरवरी को शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क करेंगे। इस दौरान वह मतदाताओं से घर-घर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। सुबह मोहद्दीपुर गुरुद्वारे के पास जनसभा करके सिख समाज के लोगों से संवाद करेंगे।