अमित शाह ने किए गुरु गोरक्षनाथ के दर्शन



गोरखपुर - गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने के बाद उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। दोनों नेताओं ने अखंड ज्योति के सामने माथा टेका। इसके बाद उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की।

नामांकन से पहले योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में करीब सवा दो घंटे तक रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से जीत की कामना की थी। इसके बाद हवन किया। योगी ने अपने गुरु महंत अवेधनाथ का भी आशीर्वाद लिया। गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार सांसद रहे योगी पहली बार गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर वर्ष 1989 से ही भाजपा का कब्जा है।