नेता जी बोस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का विजेता बना बलिया



सीवान - जिले के हसनपुरा प्रखंड के पब्लिक हाइस्कूल सहुली के खेल मैदान में आयोजित 24वें नेता जी सुभाष चंद्र बोस अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को बलिया और बेतिया के बीच खेला गया। राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, जिला कमेटी के चंद्रभान यादव, टूर्नामेंट के आयोजक सह युवा राजद के प्रदेश सचिव अश्वत्थामा यादव और रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक रामविलास यादव की उपस्थिति में फाइनल मुकाबले के लिये टॉस का सिक्का उछाला गया। टॉस बलिया के कैप्टन मुरारी ने जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये बलिया की टीम ने मैच के लिये निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के पतन पर कुल 192 रनों का पहाड़ सा लम्बा स्कोर खड़ा कर विपक्षी बेतिया की टीम को जीत के लिये 193 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेतिया की पूरी टीम बलिया के बॉलर इमरान नजिर की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मैच के 15 वे ओवर में ही 116 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

फाइनल मुकाबले में 6 विकेट तथा 49 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले बलिया के इमरान नाजिर को रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामविलास यादव द्वारा मैन ऑफ द मैच के रूप में 10 हजार नगद व ट्रॉफी तथा 20 हजार रूपये मूल्य की क्रिकेट किट मैन ऑफ द सीरीज के रूप में दी गई।रनर ट्रॉफी बेतिया के कैप्टन मोनू सिंह तथा 6 फिट की चमचमाती विनर ट्रॉफी बलिया के कैप्टन मुरारी को युवा राजद के प्रदेश सचिव सह टूर्नामेंट के आयोजक अश्वत्थामा यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जावेद अली, भूतपूर्व इंस्पेक्टर रामविलास यादव द्वारा प्रदान की गई। मैच की अम्पायरिंग अजय यादव व मुकेश पटेल, कमेंट्री पत्रकार राकेश यादव व तौहीद जिया, स्कोरिंग अशोक यादव व आशुतोष यादव द्वारा की गई।