आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन संघ 28 -29 मार्च के राष्ट्रव्यापी हड़ताल करेंगे



बेतिया - शहर स्थित बलिराम भवन के सभागार में आज बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक पं चम्पारण जिला कार्यकारिणी की बैठक पम्मी कुमारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में सेविका सहायिका से संबंधित विभिन्न विषयों पर गंभीरता से विचार किया गया।केन्द्रों को साधन मुहैया किये बिना जांच करना और अनियमितता बता कर सेविका सहायिका को परेशान करने पर गहरी चिंता व्यक्त किया गया। केन्द्रों को साधन सम्पन्न बनाने,बाजार भाव के अनुसार पोषाहार की राशि उपलब्ध कराने, नव निर्वाचित सेविका सहायिका को मानदेय भुगतान करने तथा केन्द्रों पर पोषाहार देने, तीन वर्षों से पोशाक राशि का वितरण नहीं होने की स्थिति में बच्चों को पोषाक में नहीं रहने पर कारण पृच्छा नोटिस देने आदि सवालों पर विचार करते हुए, इसके खिलाफ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया, आंगनबाड़ी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर 14 फरवरी को काला बिल्ला लगाकर काम करने, 21 फरवरी को सभी परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने, 8 मार्च को जिला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने, 25 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने एवं 28,29 मार्च के राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने का निर्णय लिया गया।