कुशीनगर एयरपोर्ट पर अग्निशमन टीम ने किया मॉकड्रिल



-आपात स्थिति में पुख्ता मिली सुरक्षा व्यवस्था

कुशीनगर - कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार को अग्निशमन विभाग ने आपात स्थिति में सुरक्षा के लिए मॉकड्रिल किया। ड्रिल में सुरक्षा प्रबन्ध पुख्ता पाया गया। अग्निशमन कर्मियों ने जहाज लैंडिंग व टेक आफ के दौरान रन वे पर और एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग व टर्मिनल बिल्डिंग में किसी आगजनी या दुर्घटना की स्थिति में बचाव का पूर्वाभ्यास किया।

मॉकड्रिल का अलर्ट जारी होते ही टीम सक्रिय हो गई। सबसे पहले एप्रन पर खड़े जहाज में आपात स्थिति मानकर पूर्वाभ्यास किया गया। कुशलता पूर्वक यात्रियों को जहाज से एक-एक कर बाहर निकाला गया। वृद्ध व बीमार यात्रियों को स्ट्रेचर पर लिटा उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। टीम ने एक-एक कर टर्मिनल बिल्डिंग व एयर ट्रैफिक कंट्रोल बिल्डिंग में सुरक्षा पूर्वाभ्यास किया।

एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि मॉकड्रिल में मेडिकल टीम, एयरपोर्ट सुरक्षा टीम, फायर सर्विस की टीम ने हिस्सा लिया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो के नियमानुसार मॉक ड्रिल किया जाता है, ताकि तैनात टीम की सक्रियता जांची जा सके। इस दौरान प्रबन्धक सुरक्षा सन्तोष मौर्य, एस बी दुबे, वरिष्ठ अधीक्षक फायर, हरिनारायण फायर इंचार्ज आदि शामिल रहे।