व्हील चेयर से मतदान करने पहुंचे बीमार और अति वृद्ध मतदाता, गजब का उत्साह



मुरादाबाद -  उप्र विधानसभा चुनाव 2022 के द्वितीय चरण के तहत मुरादाबाद में चुनाव छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। कई विधानसभा क्षेत्रों में बीमार बुजुर्ग और दिव्यांगों में मतदान को लेकर गजब का उत्साह रहा। दिव्यांग व्यक्ति कृत्रिम उपकरणों के सहारे पहुंचे तो वहीं बीमार वअति वृद्ध लोगों ने व्हील चेयर पर पहुंचकर राष्ट्रहित में अपना धर्म निभाते हुए मतदान किया। इन सभी ने एक स्वर में कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व मतदान होता है इसमें हमारे वोट की आहुति भी आवश्यक है।

मुरादाबाद जनपद की 6 विधानसभा सीटों में अनेकों बुजुर्ग व दिव्यांग अपने परिजनों के साथ मतदान करने पहुंचे तो उनमें मतदान को लेकर गजब का उत्साह था। किसी ने व्हीलचेयर का सहारा लिया तो किसी को के बच्चों ने सहारा देकर बूथ तक पहुंचाया। आमजन ने भी लोगों का मतदान करवाने को लेकर जागरूकता दिखाई। पैदल मतदान केंद्रों पर जा रहे बुजुर्ग व महिलाओं को लोगों ने अपने चौपाइयां व दोपहिया वाहन से मतदान केंद्र तक पहुंचा कर समाज सेवा का यह फर्ज निभाया।