यूपी बोर्ड 10-12वीं की तर्ज पर पांचवी और आठवीं की भी कराएगा परीक्षाएं



लखनऊ(एजेंसी) - उत्तर प्रदेश में अब पांचवी और आठवीं की परीक्षा में बदलाव किए गए है। किए गए बदलावों के मुताबिक बोर्ड के आधार पर पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। जानकारी के मुताबिक तिमाही, छमाही और इंटरनल लिखित परिक्षाएं करवाई जाएंगी।

अभी तक कुछ राज्यों में ही 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं होती थी, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में बोर्ड के आधार पर पांचवीं और आठवीं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। जानकारी के मुताबिक तिमाही, छमाही और इंटरनल लिखित परिक्षाएं करवाई जाएंगी। शिक्षा विभाग ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी से विस्तृत जवाब मांगा है।

फिलहाल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट् सहित कुछ राज्यों में पांचवीं और आठवीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं करवाई जाती हैं। पहले उत्तर प्रदेश में भी बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती थी, लेकिन अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं के आधार पर पाचवीं और आठवीं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं करवाने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी से विस्तृत प्रस्ताव मांगा ग