एनसीसी के लिए वर्दी भत्ते की घोषणा



  • सीधे कैडेटों के बैंक खातों में जाएगा पैसा

लखनऊ(नेशनल डेस्क) - केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एनसीसी कैडेटों के लिए वर्दी भत्ते की घोषणा की जो सीधे उनके बैंक खातों में जाएगा और इसके लिए जीरो बैलेंस खाते खोले जाएंगे।

इस पहल के तहत, भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई की ‘पहली उड़ान’ योजना के तहत डेबिट कार्ड, चेक बुक और पासबुक सुविधा के साथ सभी एनसीसी कैडेटों के जीरो बैलेंस खाते खोलेगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस पहल से हर साल करीब 5 लाख कैडेट्स को फायदा होगा।