एसबीआई के टेंडर में गडबड़ी का आरोप, डाली आरटीआई



लखनऊ - स्थानीय गणेशगंज निवासी प्रभात पाण्डेय ने स्टेट बैंक ऑफ इन्डिया के टेंडर में गडबड़ी का आरोप लगाते हुए केन्द्रीय लोक सूचना अधिकारी, स्टेट बैक ऑफ इंडिया एलएचओ  लखनऊ, मोती महल मार्ग से कई जानकारी मांगी है।

श्री पांडेय ने आरटीआई एक्ट 2005 के अंतर्गत यह जानकारी मांगी है कि क्या बैंक द्वारा कम्प्यूटर और कम्प्यूटर के सहवर्ती उपकरणों के रखरखाव के लिए कोई निविदा जारी की गई है?यदि हाँ तो कृपया बैंक द्वारा जारी निविदा की प्रति उपलब्ध कराने की कृपा करें l दूसरा यह कि क्या बैंक द्वारा जारी निविदा के सन्दर्भ में सर्विस प्रदाता फ़र्मों से बैंक को कोई निविदा प्राप्त हुई या नहीं इसकी जानकारी उपलब्ध कराने की कृपा करें? यदि हाँ तो कृपया निविदा दाताओं की जानकारी फर्मों के नाम व पते सहित उपलब्ध कराने की कृपा करें । इसके अलावा बैंक द्वारा कुल प्राप्त निविदाओं में से कितनी निविदा स्वीकार की गई और कितनी अस्वीकार की गई इसकी जानकारी उपलब्ध कराने की कृपा करें? बैंक द्वारा स्वीकार की गई सभी निविदाओं की तकनीकी निविदाओं की छाया-प्रति उपलब्ध कराने की कृपा करें। बैंक द्वारा अस्वीकार की गई निविदाओं को अस्वीकार किये जाने की विस्तृत जानकारी कारण सहित उपलब्ध कराने की कृपा करें l बैंक द्वारा अस्वीकार की गई सभी निविदाओं की तकनीकी निविदाओं की छाया-प्रति उपलब्ध कराने की कृपा करें । क्या बैंक द्वारा किसी फर्म को कार्य आदेश जरी किया गया है? यदि हाँ तो कार्य आदेश की छाया-प्रति उपलब्ध कराने की कृपा करें l यह की यदि बैंक द्वारा अभी तक कोई कार्य आदेश जारी नहीं किया गया है तो उसका कारण स्पष्ट करने की कृपा करें ।