कल गिरफ्तार हो सकते हैं पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान, चुनाव आयोग ने जारी कर दिया फरमान



नई दिल्ली (एजेंसी) - पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष पूर्व पीएम इमरान खान को चुनाव आयोग  ने अवमानना मामले में इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है ।

वारंट के अनुसार, 16 जनवरी और 2 मार्च को जमानती वारंट जारी किए जाने के बावजूद इमरान खान पोल पैनल के सामने पेश नहीं हुए। पोल पैनल ने इस्लामाबाद इंस्पेक्टर जनरल को इमरान खान को गिरफ्तार करने और 25 जुलाई को सुबह 10 बजे उसके सामने पेश करने का निर्देश दिया है।