एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में गोपाल कांडा बरी



नई दिल्ली(डेस्क) - दिल्ली की बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका शर्मा सुसाइड केस में 11 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है। हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा को जहां मामले में राहत मिली है। वहीं, गीतिका के परिवार को झटका लगा है। बता दें कि एयर होस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले में आरोपित और हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा और अरुणा चढ्डा को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बरी कर दिया है। कांडा को इस मामले में 18 महीनों तक जेल में भी रहना पड़ा था। उन्हें मार्च 2014 में जमानत मिली थी, जो सहआरोपी अरुणा चड्ढा को हाई कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर दी गई थी।

2012 के इस केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और उनकी कर्मचारी अरुणा चड्ढा आरोपी थे। राउज एवेन्यू की एक सेशन कोर्ट ने 1 जुलाई को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। आज इस केस पर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।