होटल एवं टूरिज्म सेक्टर से जुडे व्यवसायी उ0 प्र0 को पर्यटन के क्षेत्र में ग्लोबल स्तर तक ले जाये



  • प्रदेश की कानून व्यवस्था एवं अवस्थापना के क्षेत्र में आये बदलाव को साझा कर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाये -जयवीर सिंह

लखनऊ(आरएनएस)। आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने होटल एवं टूरिज्म व्यवसायियों को बधाई देते हुये अपील किया कि उत्तर प्रदेश में हुये बदलाव को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करते हुये पर्यटन को बढ़ावा देते हुये ब्रॉण्ड एम्बेसडर के रूप में कार्य करे। उन्होने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था एवं पर्यटन फ्रेण्डली बदलाव को ग्लोबल स्तर पर साझा करते हुये विदेश से यूपी की धरती पर आने वाले हर पर्यटक की पहली पसंद उत्तर प्रदेश बने, इसके लिये पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ सहयोग करे।

विश्व पर्यटन दिवस पर अवध क्लार्क होटल में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पर्यटन मंत्री ने कहा कि करोना की त्रासदी के बाद उत्तर प्रदेश में पर्यटकों का आवागमन बहुत तेजी से बढ़ा है। वर्ष 2022 में लगभग 32 करोड़ घरेलू पर्यटक उत्तर प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आये। जिसके फलस्वरूप उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में पहले स्थान में बना हुआ है। उन्होने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश की ओर कोई पर्यटक रूख नहीं करना चाहता था। अब परिस्थितयां पूरी तरह बदल चुकी है।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में बेहतर कानून व्यवस्था तथा उच्च स्तरीय अवस्थापना सुविधाओं से युक्त रेल, वायु, सड़क तथा जल परिवहन की सुविधा उपलब्ध है। वाराणसी तथा अयोध्या क्रूज का संचालन शुरू कराया गया है। इसी तर्ज पर नदी के किनारे बसे हुये बड़े शहरों के लिये भी क्रूज सेवा शुरू की जायेगी। पर्यटकों के लिये हेलीकाप्टर सेवा के अलावा हेलीपोर्ट भी तैयार किये जा रहे है। ऊँचे स्थानों के लिये रोप वे सेवा भी शुरू की गयी है। खण्डहर हो चुके राही गेस्ट हाउस को पीपीपी मॉडल पर 62 वर्ष की लीज पर देने की तैयारी की जा रही है।

जयवीर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था एवं अवस्थापना सुविधाओं में सुधार के चलते उत्तर प्रदेश की छवि पूरी तरह बदल चुकी है। यूपीजीआईएस-23 आयोजन के दौरान पूरी दुनिया भर से निवेशक उत्तर प्रदेश आये और लगभग 35 लाख करोड रूपये का निवेश आया। पर्यटन सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर निवेशकों ने रूचि दिखायी है। उत्तर प्रदेश के बारे में स्थापित धारणा (परसेप्सेंशन) पूरी तरह बदल चुका है। जिसके फलस्वरूप विभिन्न सेक्टरों के उद्योगपति अपने उद्योगों का विस्तार कर रहे है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन सेक्टर को उद्योग का दर्जा देने जा रही है। इसके तहत पर्यटन व्यवसाय से जुडे होटल, ट्रेवल, टूर आपरेटर आदि को आकर्षक लाभ देने की योजना है। उन्होने ये भी कहा कि अयोध्या तथा जेवर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट शीघ्र शुरू होंगे। उन्होने ट्रेवल तथा टूरिज्म से जुडें हुये उद्यमियों को राज्य सरकार के प्रयासों में सहयोग देने की अपील की।

इस अवसर पर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल सिंह गंगवार ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश और खासतौर से लखनऊ का बदला हुआ रूप सारी दुनिया के सामने करोना के बाद हुये बदलाव वाले यूपी को देखने के लिए पूरे विश्व के आगुन्तकों के लिये उत्तर प्रदेश पसंदीदा स्थल बन चुका है। बैठक क्लार्क में आयोजित कार्यक्रम मे जाने माने साहित्यकार रवि भट्ट ने अवध के बादशाहों तथा विरासत से जुडी रोचक जानकारी दी। उन्होने लखनऊ के प्रमुख स्थलों के इतिहास तथा उन्हे नामकरण से जुडी घटनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम लि के प्रबन्ध निदेशक ए.के. पाण्डेय क्लार्क अवध के एम.डी. अपूर्व के अलावा रवि खन्ना तथा ट्रैवल एवं होटल से जुडे भारी संख्या में प्रतिनिधिगण मौजूद थे।