सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ



सांसद लल्लू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

अयोध्या। सांसद खेल प्रतियोगिता की पूरा ब्लॉक के पुरसाएं रामलीला मैदान रसूलाबाद में बुधवार को शुरुआत हुई। लोकसभा के सभी ब्लाकों में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिसमें 100 मीटर व 200 मीटर दौड़ तथा कबड्डी का आयोजन हुआ। गुरुवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। अंतिम दिन खो खोखो वॉलीबॉल रस्साकसी जैसी प्रतियोगिताएं होगी।

उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन का प्रयास लगातार दर्शक कर रहे थे। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि खेल में प्रतिभाग करने से सामूहिकता का भाव आता है। यही भविष्य में मदद करता है। टीम भावना व्यक्ति को काफी आगे ले जाती है।

आयोजन समिति के ब्लाक अध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में निर्भय सिंह सराय राशि प्रथम, अविनाश वर्मा महेशपुर द्वितीय, अभय सिंह कर्मा तृतीय रहे। 100 मी बालिका वर्ग दौड़ में जूली कछौली प्रथम, खुशी गौड़ जानापुर द्वितीय व शालिनी खजुवांवा तृतीय रही ।कबड्डी में सरायराशि व कछौली के बीच में प्रतियोगिता में सरायराशि विजयी, रामपुर हलवारा व आरपी के बीच हुई प्रतियोगिता में रामपुर हलवारा विजयी, जानापुर पूराबाजार के बीच हुई प्रतियोगिता में पूरा बाजार विजयी, मड़ना ए और मड़ना बी के बीच हुई प्रतियोगिता में मड़ना ए विजयी, ग्रामोदय ए व बी के बीच हुई प्रतियोगिता में ग्रामोदय ए विजयी, रसूलाबाद व गंगौली के बीच हुई प्रतियोगिता में गंगौली के ना आने से रसूलाबाद को विजयी घोषित कर दिया गया।  पुरसाएं ए और बी  में पुरसाएं ए जीती । राजेपुर व नरियावां के बीच हुई प्रतियोगिता में राजेपुर विजई रहा। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर सांसद लल्लू सिंह का 51 किलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर सतीश सिंह पिंटू, अरुण तिवारी, हरिशंकर तिवारी, नीरज राणा, रामसुख वर्मा, प्रधान सुमित तिवारी व ध्रुव पाण्डेय, रामजीत निषाद, रामप्रीत वर्मा, एसके तिवारी फौजी, कुलदीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे।