अकबरनगर में 494 विस्थापितों ने आवास के लिए भरे फार्म, कल पंजीकरण कराने का अंतिम अवसर



  • एलडीए द्वारा अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में लगाये गये विशेष पंजीकरण शिविर का कल अंतिम दिन
  • एलडीए के समस्त सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी कैम्प में रहेंगे उपस्थित,
  • सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कराया जा सकेगा पंजीकरण

लखनऊ (आरएनएस)।अकबरनगर प्रथम व द्वितीय के विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए लगाये गये विशेष शिविर में शनिवार को भी भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान 494 विस्थापितों ने आवास के लिए पंजीकरण कराया। एलडीए द्वारा लगाये गये इस विशेष शिविर का कल अंतिम दिन है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि जिन लोगों ने अभी तक आवास के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। वह रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कैम्प में आकर अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए आवास के लिए पंजीकरण करा लें।  

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अकबरनगर के विस्थापितों को आवास आवंटित करने के सम्बंध में माननीय न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में क्षेत्र में ही विशेष पंजीकरण शिविर स्थापित किये गये हैं। कैम्प में प्राधिकरण के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिनके द्वारा विस्थापितों को आवंटन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए पंजीकरण की कार्यवाही सम्पन्न करायी जा रही है। शनिवार को बड़ी संख्या में कैम्प में पहुंचे लोगों ने योजना व पंजीकरण के सम्बंध में पूरी जानकारी प्राप्त की। जिनमें से अकबरनगर प्रथम के 344 एवं अकबरनगर द्वितीय के 150 विस्थापितों ने वांछित दस्तावेजों के साथ 01 हजार रूपये शुल्क जमा कराकर आवास के लिए पंजीकरण कराया। इसे मिलाकर अब तक 1180 विस्थापितों द्वारा प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण कराया जा चुका है। यह विशेष पंजीकरण शिविर 31 मार्च, 2024 तक ही लगाया जाएगा। विस्थापित अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए कैम्प में आकर आवास के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।