डॉक्टरों ने सुरक्षित ब्लड संग्रह करने की दी जानकारी



 

लखनऊ। एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर में फ्लेबोटॉमी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शनिवार को डॉक्टरों ने पैरामेडिकल स्वास्थ्य कर्मियों को ब्लड संग्रह करने के बारे में जानकारी दी। जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों  को रक्त संग्रह में सर्वोत्तम प्रथाओं, नई तकनीकों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में प्रशिक्षित किया गया। वहीं कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. शालीन कुमार, प्रो. अरुण कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख, एटीसी, डॉ. आर हर्षवर्धन, एडिशनल एमएस, एटीसी और एचओडी, डॉ. राधा के., प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, डॉ. अवले रूपाली भालचंद्र उपस्थित रहे। प्रो.लैब मेडिसिन डॉ. आवले रूपाली भालचंद्र ने फ्लेबोटॉमी की बारीकियां बताई।डॉ. राघवेंद्र लिंगैया ने सैम्पल कलेक्शन वायल के सत्यापन के विषय पर बात की। डॉ. आशुतोष सिंह ने गहनता के साथ चिकित्सा इकाई सेटअप में सैंपलिंग के बारे में विस्तार से बताया। प्रो. मोइनाक सेन ने बाल चिकित्सा सेटअप में नमूने के महत्व और आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. स्वाति शर्मा, सलाहकार रोगविज्ञानी ने नमूना प्रसंस्करण में त्रुटियों के चरणों के बारे में परिचय दिया और इस विषय पर अपनी विशेषज्ञ सलाह दी।

इसी क्रम में प्रो. अमित गोयल प्रोफेसर, हेपेटोलॉजी ने नीडल स्टिक इन्जरी और इसकी रोकथाम और प्रबंधन पर जोर दिया। डॉ. रिमी पांडे, सलाहकार रोगविज्ञानी द्वारा नमूना भंडारण पर जानकारी साझा की। डॉ. अनुराग सिंह, पीडीसीसी क्लिनिकल पैथोलॉजी केजीएमयू ने फेलोबोटॉमी में हालिया प्रगति और इसके महत्व पर चर्चा की। कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों से लगभग 150 प्रतिनिधि शामिल रहे।