राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र परिवार समेत पहुंचे अयोध्या, किए आराध्य के दर्शन



  • हम सब लोग भी आंदोलन में सहभागी थे, जब मंदिर बन गया तो प्रसन्नता व्यक्त नहीं कर सकते - कलराज मिश्र

अयोध्या।(आरएनएस ) मन्दिर आंदोलन में सहभागी रहे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र परिवार समेत रविवार को रामनगरी पहुंचे तो भावविह्वल नजर आए। बोले कभी कल्पना भी नहीं थी कि मेरे जीवनकाल में अयोध्या में प्रभु श्रीराम का नव्य, दिव्य और भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा और परिवार सहित दर्शन करूंगा।  रविवार को अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचने पर अधिकारियों ने स्वागत किया।सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अयोध्या पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्रा ने कहा कि वैसे मन्दिर आंदोलन में सहभागी रहा हूं। तमाम बार अयोध्या आता रहा हूं। लेकिन अयोध्या में भव्य मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचा हूं। ऐसे में स्वाभाविक है कि जिस मंदिर के निर्माण के लिए कोटि - कोटि लोग लगे रहे। लगातार आंदोलनरत रहे, हम सब लोग भी आंदोलन में सहभागी थे। जब मंदिर बन गया तो मन को इतनी प्रसन्नता हुई है कि इसको प्रकट नहीं किया जा सकता है। अयोध्या पहुंचकर मैं अपने को धन्य महसूस कर रहा हूं। यह कभी कल्पना नहीं की थी कि हम लोगों के जीवन काल में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।लेकिन भगवान राम की कृपा से भगवत कृपा से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। संत महात्माओं के सामूहिक प्रयास से भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है। अयोध्या में बहुत परिवर्तन हो चुका है। मैं अयोध्या पहुंचकर देख रहा हूं क्या मैं उस अयोध्या में पहुंचा हूं जहां मैं बार-बार आता था या किसी और नगरी में पहुंच गया हूं।अयोध्या में जबरदस्त विकास हुआ है। महर्षि बाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भव्य बना है। इसने अयोध्या का स्वरूप ही बदल दिया है। यहां आने के पश्चात एक अद्भुत प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। यहां के विकास को देखकर के लगा कि सर्वाधिक विश्व भर के लोग आकर राम लला का दर्शन करें।