मंत्री एके शर्मा से करें सीधा संवाद, डाउनलोड करें मोबाइल ऐप 'भाई’



लखनऊ । डिजिटल तकनीक के युग में मोबाइल ऐप, इंटरनेट, सोशल नेटवर्किंग साइट्स, फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स, इंस्टाग्राम का उपयोग कर हम अपनी बात को सेकंडों में सही स्तर पर पहुंचा सकते हैं। प्रौद्योगिकी और नई तकनीक हमारे संचार करने और चीजों को साझा करने के तरीके को बदल रही है। साथ ही इस पर बुद्धिमत्तापूर्ण उपयोग मजबूत व भावनात्मक संबंध बनाने में भी सहायक है।

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा अपने कर्तव्य पथ में आधुनिक तकनीक के साथ प्रौद्योगिकी का भरपूर प्रयोग करते हैं। पूर्व में अधिकारी के रूप में उन्होंने विश्व विख्यात एवं पुरस्कृत डिजिटल प्लेटफार्म मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में बनाये।  साथ ही जब वो भारत सरकार में मंत्रालय के सचिव थे तब उन्होंने ऑनलाइन सेवा और  रजिस्ट्रेशन बनाया। बड़ी बात यह है कि ये सारी व्यवस्थाएँ बीसों साल से संबंधित विभागों एवं कार्यालयों में चल रही हैं और आज भी कार्यरत हैं। जब वो उत्तर प्रदेश में मंत्री बने उसके साथ ही ऑनलाइन जन सुनवाई पोर्टल एवं ज्मर ऑनलाइन सुविधा बनाया। नगर निकायों में दैनिक साफ-सफाई के कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु   बनाया। बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु बिल के बारे में भेजने से लेकर सेवाओं के सुधार और अन्य शिकायतों के लिए हर महीने उन्होंने नये नये तकनीक आधारित प्रयोग किए हैं। संक्षेप में कहा जाय तो अपने दोनों विभागों के दैनिक काम-काज को काफी हद तक उन्होंने डिजिटाइज कर दिया है। अब उन्होंने जनसाधारण की सुविधा के लिए अपनी मोबाईल ऐप भाई के नाम से शुरू किया है। इस ऐप के माध्यम से उन्होंने संपूर्ण सुविधाएं एक ही डिजिटल सिस्टम पर उपलब्ध कराया है।