विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम आयोजित



लखनऊ - नेशनल पीजी कॉलेज में सिफ्सा द्वारा संचालित यूथ काउंसलिंग सेंटर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस का कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समारोह पूर्वक मनाया गया । जिसका विषय 2023 की थीम "एक ऐसी दुनिया की कल्पना करें जहां हम सभी 8 अरब लोगों का भविष्य आशाओं और संभावनाओं से भरपूर हो" पर आधारित था । जिसके अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या के फायदे भी हैं और नुकसान भी हैं फायदे ज्यादा हैं यदि हम आत्म चिंतन करें और नए - नए अनुसंधान करें तथा अपने  हुनर एवं भारतीय संस्कृति को विश्व व्यापक स्तर पर फैलाएं। उन्होंने ब्रिटेन, कनाडा आदि का उदाहरण देते हुए कहा कि आज वहां पर उच्च पदों पर आसीन भारतीय ही हैं , तो क्यों ना हम अपनी प्रतिभा को  विश्व पटल पर उभार कर लाए।

इसी क्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रामकृष्ण ने कहा कि भारत विश्व गुरु था और विश्व गुरु रहेगा । हम पर 3 तरह के ऋण होते हैं देव ऋण, पित्रृ ऋण तथा ऋषि ऋण और युवाओं का कर्तव्य है कि वह इन को अवश्य चुकाए । पोस्टर प्रतियोगिता में अनन्या पांडे को प्रथम, हर्षित श्रीवास्तव को द्वितीय तथा अंकिता को तृतीय पुरस्कार और आकांक्षा तथा शिखा पांडे को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में मृणाली दीक्षित को प्रथम, हर्षित श्रीवास्तव को द्वितीय तथा अनन्या शर्मा को तृतीय पुरस्कार और अनन्य मिश्रा तथा रिघिमा को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन  मास्टर ट्रेनर डॉ रीना श्रीवास्तव, शिक्षा शास्त्र विभाग एवं डॉ अर्चना सिंह जंतु विज्ञान विभाग द्वारा हुआ। पोस्टर प्रतियोगिता के न्यायिक मंडल में श्रीमती श्वेता सिन्हा तथा डॉ शुचि श्रीवास्तव एवं भाषण प्रतियोगिता में न्यायिक मंडल में डॉ उपासना, डॉक्टर बीना सिंह तथा डॉ पवन थे । कार्यक्रम में महाविद्यालय के  विभिन्न विभागों के शिक्षकों एवं छात्रों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की।