जिले वासियों को रेलवे स्टेशन पर आने वाले समय में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं



हरदोई - जिले वासियों को रेलवे स्टेशन पर आने वाले समय में अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। हरदोई रेलवे स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है।
 
बताते चलें, अमृत भारत योजना के तहत देश में 508 रेलवे स्टेशन को चिन्हित किए गए हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। मुरादाबाद मंडल में 12 रेलवे स्टेशन इस योजना के तहत चयनित किए गए हैं , जिसमें हरदोई रेलवे स्टेशन भी शामिल है। अमृत भारत योजना का वर्चुअल शिलान्यास  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को करेंगे। 
 
विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत स्टेशन भवन का जीर्णोद्धार। यात्री प्रतिक्षालयों में बेहतर वातानुकूलन व खानपान की व्यवस्था स्टेशनों पर पेयजल व शौचालयों का उच्चीकरण। दिव्यांग यात्रियों के लिए भी कई आधुनिक सुविधाएं होंगी आरक्षण से लेकर टिकट खरीदने तक की व्यवस्थाएं और अधिक आधुनिक हो जाएंगी।