लेटेस्ट न्यूज़
15 Feb 2025, Sat

पैन इंडिया फिल्म हो या कोई भी, फिल्मों के चुनाव में इस बात का ख्याल रखती हैं पूजा हेगड़े

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ आज शुक्रवार को रिलीज हो गई है। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में पूजा हेगड़े भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री पूजा हेगड़े कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे अलग-अलग तरह की भूमिकाएं करना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कॉप फिल्मों के प्रति अपनी दिलचस्पी के बारे में भी बात की।
कॉप फिल्मों की तरफ दीवानगी क्यों?
दर्शकों के बीच कॉप फिल्मों के प्रति इतनी दीवानगी क्यों है? इस पर पूजा हेगड़े का कहना है कि उन्हें खुद वर्दी वाले लोग हमेशा आकर्षित करते हैं। एक्शन और रोमांच से भरी फिल्मों को हर आयु वर्ग के लोग पसंद करते हैं। पूजा हेगड़े ने कहा कि ‘एक अच्छी फिल्म, हमेशा अच्छी फिल्म होती है और आप एक अच्छी फिल्म को दबा नहीं सकते। यह भी हो सकता है कि इस दौर में लोगों को इस तरह की फिल्में पसंद आ रही हैं, मुझे नहीं पता। दर्शकों को क्या पसंद है इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता’।
कंटेंट देखकर फिल्मों का करती हैं चुनाव
अपनी करियर यात्रा पर पूजा हेगड़े का कहना है कि वह अलग-अलग किस्म की फिल्में करना चाहती हैं। अभिनेत्री का कहना है, ‘मैं कई भाषाओं में काम कर रही हूं। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जहां भी कंटेंट अच्छा हो, वहां जाना चाहिए। मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनी है। मेरा सफर हमेशा से ऐसा ही रहा है… सिर्फ पैन इंडिया फिल्म के मामले में ऐसा नहीं रहा है। मैंने तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काम किया है। मुझे हमेशा प्यार से स्वीकार किया गया। तारीफ हुई। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सम्मान की बात है। इससे मुझे और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है’। ‘देवा’ के बाद पूजा हेगड़े को फिल्म ‘रेट्रो’ में देखा जा सकेगा।
इन हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं पूजा
फिल्म ‘देवा’ का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा पावेल गुलाटी, कुब्रा सैत और प्रवेश राणा जैसे सितारे भी हैं। पूजा हेगड़े की हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में फिल्म ‘मोहनजो-दाड़ो’ से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया। इसके अलावा वे ‘हाउसफुल 4’, ‘राधे श्याम’, ‘सर्कस’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *