नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार स्वदेश वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचने के बाद होटल के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद टीम 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंची थी। अब टीम इंडिया विक्ट्री परेड के लिए मुंबई पहुंच गई है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप ट्रॉफी के साथ मुंबई एयरपोर्ट के बाहर आए और उन्होंने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। हार्दिक के हाथों में ट्रॉफी देखकर प्रशंसक काफी खुश हुए।
एयरपोर्ट से रवाना हुई टीम
भारतीय टीम के सदस्य मुंबई एयरपोर्ट से निकल चुके हैं और मरीन ड्राइव की ओर बढ़ रहे हैं। मरीन ड्राइव से ही विजय जुलूस शुरू होगा जहां से टीम के सदस्य विश्व कप ट्रॉफी के साथ खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम जाएंगे। वानखेड़े स्टेडियम पर विश्व विजेता भारतीय टीम का सम्मान किया जाएगा।
बीसीसीआई के पदाधिकारी भी पहुंचे
भारतीय टीम के साथ ही बीसीसीआई के पदाधिकारी भी मुंबई पहुंच चुके हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मुंबई एयरपोर्ट से निकल चुके हैं। टीम अब से कुछ ही देर में खुली बस में चढ़ेगी जिसके बाद विजय जुलूस की शुरुआत होगी।
बढ़ रही भारतीय फैंस की बेकरारी…
विक्ट्री परेड शाम 5 बजे शुरू हो जानी थी…लेकिन इसमें पहले ही 37 मिनट की देरी हो चुकी है…खिलाड़ी मुंबई देर से पहुंचे और इसी वजह से देरी हुई…मुंबई में ढलती शाम के साथ बढ़ रही भारतीय फैंस की बेकरारी…आज का दिन फैंस को हमेशा याद रहने वाला है….