हाथरस (उप्र)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शुक्रवार सुबह हाथरस पहुंचे और सत्संग में भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से सीधे मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे इस घटना के बारे में बात की। इससे पहले, राहुल ने अलीगढ़ में भी मृतकों के परिजन से मुलाकात की।
आज तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी सुबह दिल्ली से सड़क मार्ग से हाथरस के लिए रवाना हुए। उनके साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय राय, पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडे, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और अन्य पदाधिकारी भी रहे । राहुल गांधी सुबह करीब 7:15 बजे अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे।
अलीगढ़ में मृतक के परिवार के सदस्य मोनू से संवाददाताओं ने जब पूछा कि राहुल गांधी ने उनसे क्या बातचीत की, तो उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि यह घटना कैसे हुई? आपके परिवार के कितने लोग मारे गए हैं? उन्होंने यह भी कहा कि वह (हमारी) मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे, और सरकार से बात करेंगे क्योंकि उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में नहीं है।” वहीं अपनी भाभी को खोने वाली एक अन्य महिला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुल गांधी ने हमसे कहा कि (कांग्रेस) पार्टी हमारी पूरी मदद करेगी, और हमें मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने हमसे यह भी पूछा कि यह आखिर घटना कैसे हुई।”
अलीगढ़ में हाथरस हादसे के तीन पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राहुल फिर सीधे हाथरस पहुंचे। वहां एक पार्क में हाथरस हादसे के 4 पीड़ित परिवारों से एकसाथ मुलाकात की। इसके बाद हाथरस में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा- मैं यहां पीड़ितों से मिला। वो बहुत दुख में हैं। पीड़ितों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कमी और लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ। अब मैं सरकार से यही कहना चाहूंगा कि जो भी मुआवजे का ऐलान किया गया है। उसे देने में कोई भी लापरवाही न हो। साथ ही हादसे के जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो, पीड़ितों को न्याय मिले।