Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

तीन बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर हुआ युवक से प्यार, प्रेम में इस कदर डूबी की देखता रह गया पति और फिर…

प्रतीक सोलंकी.

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में सोशल मीडिया पर प्यार का अनोखा मामला सामने आया है. यहां तीन बच्चों की मां को इंस्टाग्राम चलाते-चलाते एक युवक से प्यार हो गया. महिला युवक के प्यार में इस कदर डूबी कि उसने अपने तीन मासूम बच्चों और पति की परवाह किए बैगर घर छोड़ दिया. महिला अपने अपने सोशल मीडिया प्रेमी के साथ फरार हो गई और उसके साथ लिव इन में रहने लग गई. दूसरी तरफ मां के चले जाने के बाद उसके तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

सोशल मीडिया पर बढ़ी प्यार की अमरबेल का यह मामला सिरोही उपखंड के केराल गांव का है. केराल निवासी प्रकाश कुमार रावल ने बताया कि वह मोकलसर के जैन मंदिर में पूजा का काम करता है. उसकी पत्नी पिछले एक डेढ़ साल से मोबाइल पर बहुत ज्यादा समय बिताती थी. उसने जब भी इस बारे में पूछा तो वह कहती थी कि अपनी बहन से बात कर रही हूं. इसके साथ ही ताना देती कि आपको क्या करना है?

इंस्टाग्राम ज्यादा चलाती थी
रावल का कहना है कि उसका खुद का ज्यादातर समय मंदिर में बितता है. उसकी पत्नी दिनभर मोबाइल में खोई रहती थी. वह जब भी घर पर जाता तब वह मोबाइल पर ही व्यस्त मिलती. वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम ज्यादा चलाती थी. उसी पर उसकी जान पहचान निकेश रावल नाम के एक युवक से हो गई. वह उसके साथ बातचीत करती थी. यह सिलसिला करीब पांच छह महीने से चल रहा था.

6 जून को बहन के घर से हो गई थी फरार
पिछले दिनों वह वह अपनी बहन के घर नाडोल गांव गई हुई थी. वहीं से वह 6 जून को नाना गांव निवासी निकेश कुमार रावल के साथ भाग गई. जाते समय लिव इन रिलेशनशिप दस्तावेज बनाकर ले गई. उसने इसकी रानी गांव थाने में दर्ज कराई है. रावल की पीड़ा है कि इसको लेकर अभी तक पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की है. तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे बार-बार मां के बारे में पूछते हैं तो उसके पास कोई जवाब नहीं होता है. वह पुलिस से गुहार कर-करके थक गया है.

FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 12:56 IST

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More