Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

Donald Trump Convicted: डोनाल्‍ड ट्रंप को कितने साल जेल की हो सकती है सजा, क्‍या राष्‍ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे? – donald trump convicted in hush money scandal how many year he could spend in jail is he contest president election a to z information

हाइलाइट्स

डोनाल्‍ड ट्रंप को हश मनी स्‍कैंडल में दोषी ठहराया गया हैपूर्व राष्‍ट्रपति को अधिकतम 4 साल जेल की सजा हो सकती है संविधान के अनुसार उनके फिर से राष्‍ट्रपति बनने में बाधा नहीं है

वॉशिंगटन/न्‍यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को हश मनी केस में दोषी करार दिया गया है. ज्‍यूरी ने उनपर लगाए गए सभी आरोपों को सही मानते हुए अपना फैसला सुनाया है. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्‍ट्रपति पद के सबसे सशक्‍त उम्‍मीदवार हैं, ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि हश मनी स्‍कैंडल में दोषी पाए जाने के बाद क्‍या वह नवंबर में होने वाले चुनाव का हिस्‍सा बन सकेंगे? दूसरा बड़ा सवाल यह है कि डोनाल्‍ड ट्रंप को अधिकतम क‍ितने साल की सजा हो सकती है और तीसरा यह कि जिस मामले में उन्‍हें दोषी करार दिया गया है, उसमें अधिकतम कितने साल जेल की सजा का प्रावधान है?

क्‍या अभी भी राष्‍ट्रपति बन सकते हैं ट्रंप?
हश मनी केस में दोषी करार दिए जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्‍या डोनाल्‍ड ट्रंप राष्‍ट्रपति चुनाव लड़कर प्रेसिडेंट बन सकते हैं? अमेरिकी संविधान के प्रावधानों के अनुसार इसका जवाब है- हां. कनविक्‍शन के बावजूद डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के राष्‍ट्रपति बन सकते हैं. अमेरिकी संविधान राष्‍ट्रपति बनने के लिए निर्धारित योग्‍यता का उल्‍लेख किया गया है. इसके अनुसार, राष्‍ट्रपति बनने के लिए कम से कम 35 साल की आयु का होना जरूरी है. साथ ही उस व्‍यक्ति का अमेरिका का नैचुरल बॉर्न सिट‍िजन होना आवश्‍यक है. इसके अलावा उसे देश में कम से कम 14 वर्ष से रहना भी जरूरी है.

डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका, हश मनी केस में दोषी करार, अमेरिका के इतिहास में हुआ पहली बार

क्‍या जेल जाएंगे डोनाल्‍ड ट्रंप?
दूसरा बड़ा सवाल यह है कि हश मनी केस में दोषी ठहराए जाने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप को कितने साल की सजा हो सकती है और वह जेल जा सकते हैं या नहीं? डोनाल्‍ड ट्रंप को जिस मामले में दोषी ठहराया गया है, उसमें 1 से लेकर अधिकतम 4 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. हालांकि, अमेरिका में ऐसे विरले मामले हैं, जिनमें सिर्फ बिजनेस रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने के मामले में किसी दोषी को जेल जाना पड़े, जब तक कि उस शख्‍स को कोई पूर्व क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो. आमतौर पर बिजनेस रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करने के मामले में दोषी करार व्‍यक्ति को एक साल या उससे भी कम वक्‍त के लिए जेल में रहना पड़ता है. हालांकि, ऐसे में मामले में सामान्‍य तौर पर जुर्माना ही लिया जाता है.

ट्रंप कर सकते हैं अपील?
हश मनी मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद क्‍या डोनाल्‍ड ट्रंप फैसले को चुनौती दे सकते हैं या नहीं? डोनाल्‍ड ट्रंप के पास फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है. दूसरी तरफ, यदि डोनाल्‍ड ट्रंप को जुर्माने से आगे जाकर जेल की सजा दी जाएगी तो उन्‍हें घर में ही नजरबंद रखा जा सकता है, बजाय इसके कि उन्‍हें जेल में डाला जाए. साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप जमानत के लिए भी अर्जी दाखिल कर सकते हैं.

Tags: America News, Donald Trump, International news

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More