कुख्यात गैंगस्टर हिमाशु भाऊ के बेहद करीबी साहिल अमेरिका में पकड़ा गया. साहिल के खिलाफ इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस भी जारी हुआ था.हिमांशु अमेरिका में बैठे-बैठे भारत में चला रहा अपना साम्राज्य.
नई दिल्ली. भारतीय जांच एजेंसियों के लिए गुरुवार को एक अच्छी खबर आई. अमेरिका में बैठे-बैठे भारत में बेहद आसानी से हत्याएं करवाने वाले 21 साल के हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के पर कतर दिए गए हैं. सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक हिमांशु के बेहद खास गुर्गे साहिल को अमेरिका में डिटेन कर लिया गया है. साहिल के खिलाफ इंटरपोल से रेड कार्नर नोटिस भी जारी हुआ था. NIA ने साहिल पर इनाम भी घोषित किया था. भारत की सुरक्षा एजेंसियां साहिल के डिटेन होने की खबर के बाद से लगातार US की एजेंसियों के साथ मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. अब यह देखना होगा कि क्या जल्द उसे वापस भारत को सौंपा जाता है या नहीं.
हरियाणा के रोहतक का रहने वाला साहिल लंबे वक्त से हिमांशु भाऊ के साथ अमेरिका में मौजूद है और वहीं से अपने सिंडिकेट को भारत में चला रहा है. एजेंसियों के मुताबिक ‘साहिल ने पासपोर्ट हासिल करने के लिए धोखाधड़ी से फर्जी पते और फर्जी पहचान वाले दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था. जिसकी मदद से वो भारत में उसके खिलाफ चल रही जांच से बचकर विदेश भाग गया था.
यह भी पढ़ें:- प्लेन के इंजन की तरफ खिंचता चला गया शख्स, पैसेंजर ने बयां किया दर्दनाक मंजर, बोले- वो आवाज…
अमेरिका से दिल्ली-NCR, हरियाणा में करवा रहा हत्याएं…
जांच में पता चला कि पासपोर्ट में जो पता दिया गया है कि वहां साहिल कुमार नाम का कोई शख्स रहता ही नहीं है और ना ही पासपोर्ट में दी गई तस्वीर से मिलता-जुलता शख्स वहां कभी रहा. पासपोर्ट बनवाने के लिए साहिल कुमार द्वारा दिखाए गए पहचान से जुड़े दस्तावेज फर्जी पाए गए. पुलिस के मुताबिक हिमांशु की तर्ज पर ही उसका साथी साहिल भी हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली, आपराधिक साजिश जैसे मामलों में फरार है. वो अमेरिका में बैठे-बैठे दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा और पंजाब में हत्याएं करवा रहा है. हाल में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एनकाउंटर में हिमांशु भाऊ का बेहद करीबी गैंगस्टर अजय गोली मारा गया था.
कौन है हिमांशु भाऊ?
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक के रिटोली गांव का रहने वाला है. उसकी उम्र महज 21 साल है. साल 2020 में 17 साल की उम्र में हिमांशु ने मामूली झगड़े में अपने ही गांव के एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस घटना से स्कूल में पढ़ने वाले हिमांशु की एंट्री अपराध की दुनिया में हो गई. गोलीबारी के बाद हिमांशु को गिरफ्तार किया गया, लेकिन वो नाबालिग था इसलिए उसे हिसार के बाल सुधार गृह में भेजा गया. वो बाल सुधार गृह से फरार होने में सफल रहा.
Tags: America News, Delhi Gangster, Haryana news, National Investigation Agency
FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 22:53 IST