Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

प्रकृति की गोद में बसा है गुमला का ये जगह, खूबसूरती देख मिलेगा सुकून, सालों पर आते हैं सैलानी

गुमला. हमारा राज्य चारों ओर जंगल झाड़ पेड़ पौधे, पहाड़, नदियों से भरा पड़ा है. ऐसा लगता है मानो हमारा राज्य को प्रकृति ने बड़े फुर्सत से सजाया संवारा है. इन्हीं में से एक हमारा गुमला जिला भी शामिल है. यह जिला हसीन वादियों के बीच प्रकृति की गोद में बसा है. जिला के चारों ओर हरे भरे पेड़-पौधे, जंगल, पहाड़, नदियां, झरना, डैम, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, ऐतिहासिक धरोहर आदि इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. इन्हीं प्रमुख स्थलों में से एक है गुमला जिला के रायडीह प्रखंड स्थित शंख नदी, जिसे मरियम टोली शंख नदी के नाम से जानते हैं.

यह शंख नदी चारों ओर पेड़-पौधे, पहाड़, घनघोर जंगल के बीच में बसा है. जो गुमला चैनपुर रोड के मुख्य सड़क में स्थित मरियम टोली से लगभग आधा किलोमीटर बाई ओर कांसीर व केमटे पंचायत के बीच स्थित है. जो जिला मुख्यालय से लगभग 35 किमी की दूरी पर स्थित है. प्राकृतिक की अदभुत नजारा बिखेरने के कारण यहां सालों भर सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है. विशेषकर नव वर्ष के अवसर पर यहां काफी दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.

इस तरह से पहुंचे शंख नदी
जिला मुख्यालय से जाने के लिए आपको चैनपुर रोड पकड़ कर रायडीह , मांझाटोली पार करते हुए लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर मरियम टोली पहुंच कर बाई ओर लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर शंख नदी स्थित है.आवागमन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है.यहां आने जाने के लिए बस आसानी से मिल जाती है.साथ ही आप अपने निजी वाहन से आसानी से घूमकर लौट सकते हैं.

जिला का सबसे फेमस पिकनिक स्पॉट
वहीं घूमने आए पर्यटक जोसेफ तिर्की ने लोकल 18 को बताया कि यह शंख नदी जिला का बहुत ही फेमस पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है. यह मरियम टोली से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह बहुत ही आकर्षक पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है. यहां नए साल में लोग स्पेशली पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.यहां प्रकृति का मनमोहक व अद्भुत नजारा है. जिसकी खूबसूरती लोगों को अपने ओर आकर्षित करती है. जिसे देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं.

चारों ओर जंगल झाड़ पहाड़, हरे-भरे पेड़ पौधे से घिरा हुआ है. यह अपनी खूबसूरती के कारक पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रचलित है. इस नदी के चारों ओर हरियाली, जंगल पहाड़ है. जिससे मन को बहुत सुकून मिलता है. इसलिए काफी दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. यहां राज्य की राजधानी रांची, छत्तीसगढ़, सिमडेगा आदि साथ ही गुमला जिले के प्रायः सभी जगह से लोग यहां आते हैं. अपने पूरे परिवार के साथ इस प्राकृतिक स्थल का मजा लेते हैं.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More