Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

घर में 2 मनीप्लांट होने से क्या होगा? बनेंगे धनवान या हो जाएंगे कंगाल, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

हाइलाइट्स

मनी प्लांट सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है.इसे घर में लगाने से नकारात्मकता दूर होने लगती है.

Vastu Tips for 2 Money Plants : हमारे घर या आसपास में कोई ना कोई पौधा या पेड़ जरूर होता है, जो आपको ताजा हवा देता है और वातावरण को शुद्ध करता है. पौधे हमारे घर की रौनक को भी बढ़ाते हैं, इसलिए कई घरों में ​तरह-तरह के पौधे रखे जाते हैं. लेकिन क्या आपने अपने घर में मनी प्लांट को लगाया है? मनी प्लांट का वास्तु शास्त्र में भी बड़ा महत्व बताया गया है. मनी प्लांट को वास्तु शास्त्र में समृद्धि का प्रतीक माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि घर या कार्यालय में सही दिशा में रखा गया मनी प्लांट ना सिर्फ सकारात्मकता लाता है, बल्कि धन आने के कई रास्ते भी खोल देता है. लेकिन कई लोगों के मन में यह प्रश्न भी उठता है कि क्या दो मनी प्लांट अधिक धनवान बना सकते हैं? क्या एक साथ दो मनी प्लांट रखना सही है? क्या कहता है वास्तु शास्त्र? आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

  1. किस दिशा में रखें मनी प्लांट
    वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को यदि दक्षिण-पूर्व दिशा में रखते हैं तो यह धन को आकर्षित करता है. वहीं उत्तर दिशा में रखने से वित्तीय स्थिरता आने के साथ ही विकास में वृद्धि होती है. वहीं यदि आप घर में एक साथ दो मनी प्लांट रखना चाहते हैं तो इसके लिए दक्षिण-पूर्व कोना शुभ माना गया है. लेकिन इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से बचें.

यह भी पढ़ें – क्यों किन्नरों का आशीर्वाद कभी नहीं जाता खाली? भगवान राम के वनवास से जुड़ा है किस्सा, पढ़ें पौराणिक कथा

2.घर में दो मनी प्लांट का प्रभाव
यदि आप अपने घर में एक साथ दो मनी प्लान रखने या लगाने का विचार कर रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी भी पौधे को जोड़े में लगाने से उसकी ग्रोथ अच्छी होती है. वहीं एक साथ दो मनी प्लांट लगाने से आपको कुछ विशेष लाभ भी मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें – घर खरीदने या मकान बनाने का कर रहे हैं प्लान, मुख्य द्वार का रखें विशेष ध्यान, जरा सी चूक से हो सकता है वास्तु दोष

3.इन बातों का रखना होगा ध्यान
– यदि आपने अपने घर में दो मनी प्लांट रखने का फैसला किया है तो कुछ बातों का ध्यान रखा जाना आवश्यक है.
– दोनों ही पौधों के लिए पर्याप्त रोशली मिलना चाहिए.
– दोनों ही पौधों को दूसरे पौधों से दूरी पर रखना चाहिए.
– जिस स्थान पर मनी प्लांट लगा है वहां हमेशा सफाई रखें.
– यदि पौधे की पत्तियां पीली हों तो उन्हें सावधानीपूर्वक अलग कर दें.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Vastu tips

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More