नई दिल्ली. चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारत ने अपना पहला गोल्ड मेडल शूटिंग में जीता. इन खेलों के दूसरे दिन मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत ने सोने पर अचूक निशाना साधा. भारतीय निशानेबाज दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने 1893.7 के कुल स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. ये विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 1893.3 अंक का था, जो कि चीन ने बनाया था. इस इवेंट का सिल्वर मेडल दक्षिण कोरिया की झोली में आया. चीन के निशानेबाज 1888.2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
भारत के तीनों शूटर में सबसे ज्यादा 632.5 अंक रुद्रांक्ष ने हासिल किए. उनके अलावा एश्वर्य तोमर ने 631.6 पॉइंट जबकि दिव्यांश पवार ने 629.6 अंक बटोरे. भारत ने अबतक कुल 10 पदक जीत लिए हैं. इसमें से रोइंग और निशानेबाजी में पांच-पांच मेडल शामिल हैं. भारत ने निशानेबाजी में 1 स्वर्ण, 1 रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं जबकि रोइंग में 2 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके साथ ही भारत मेडल टैली में छठे स्थान पर आ गया है. भारत ने कुल 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
भारत को पहला गोल्ड मेडल शूटिंग में ही मिला है. दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश बालासाहेब पाटिल तिकड़ी ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सोने पर अचूक निशाना है. रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसी की तिकड़ी ने वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सिल्वर मेडल पर निशाना साधा था. रमिता ने तो वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है.
टीम इवेंट में गोल्ड जीतने वाले भारतीय निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उनके अलावा विजयवीर सिद्धू, आदर्श सिंह, अनीश भनवाला की तिकड़ी ने मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने का कारनामा किया है.
Tags: Asian Games, Asian Games 2022, Sports news
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 08:16 IST