Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

instagram bio for boys stylish font
instagram vip bio
instagram stylish bio
stylish bio for instagram
sad bio for instagram in hindi
sanskrit bio for instagram
instagram bio in marathi
rajput bio for instagram
facebook status in hindi
facebook page name ideas

UP से लेकर बिहार तक मौसम का कहर, 24 घंटे में 22 लोगों की मौत, असम में बाढ़ का तांडव, हजारों घर तबाह – monsoon rain related disaster jolts uttar pradesh bihar 22 killed in 24 hour assam suffer severe flood situation

पटना/लखनऊ/गुवाहाटी. देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो चुका है. दिल्‍ली से लेकर लखनऊ, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी समेत अन्‍य शहरों और क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. उत्‍तर प्रदेश, बिहार और असम में हालात बेहद खराब हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में बिहार में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 और उत्‍तर प्रदेश में 12 लोगों की जान चली गई. वहीं, असम में बाढ़ की चपेट में अने से 8 लोगों की मौत की सूचना है.

बिहार के 9 जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी. सीएम नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण हुई मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है. CMO के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से नालन्दा में दो, वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

दिल्‍ली-NCR में ठंडी हवाओं से राहत, देहरादून से लेकर महाराष्‍ट्र-गोवा तक में हाहाकार

मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देने का एलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने का निर्देश दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों पर अमल करें. खराब मौसम के दौरान घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें.

उत्‍तर प्रदेश में 24 घंटे में 12 की मौत
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान प्राकृतिक आपदाओं में 12 लोगों की मौत हो गई. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बाढ़ और जलजमाव की समस्या को देखते हुए सभी DM और नगर निकाय के अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में घटित हुईं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में कुल 12 लोगों की मौत हुई है. इनमें आकाशीय बिजली से जनपद मैनपुरी, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, रायबरेली तथा गोरखपुर में एक-एक, अतिवृष्टि से जनपद रायबरेली तथा मैनपुरी में एक-एक तथा डूबने से बुलन्दशहर, कन्नौज, फिरोजाबाद, उन्नाव एवं पीलीभीत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

असम में हालात खराब
असम में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते रविवार को 8 और लोगों की मौत हो गई. सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में कहा गया कि धुबरी और नलबाड़ी में दो-दो, कछार, गोलपाड़ा, धेमाजी तथा शिवसागर में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. इसके साथ ही इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि कुल मिलाकर 28 जिलों के 22,74,289 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 7,54,791 प्रभावित लोगों के साथ धुबरी में स्थिति सर्वाधिक गंभीर है. राज्य में 269 राहत शिविरों में 53,689 लोगों ने आश्रय ले रखा है.

Tags: IMD forecast, Lucknow news, Monsoon news, PATNA NEWS

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More