Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

बांग्‍लादेश तोड़कर क्रिस्चियन देश बनाना चाहते हैं… शेख हसीना ने किस पर लगाए सनसनीखेज आरोप? बोलीं- एक वाइटमैन ने…

हाइलाइट्स

बांग्‍लादेश की पीएम जी20 समिट के दौरान जो बाइडेन से दिल्‍ली में मिली थी. अब नाम लिए बिना उन्‍होंने अमेरिका पर उनका देश तोड़ने के आरोप लगाए.शेख हसीना का दावा है कि बांग्‍लादेश-म्यांमार से एक क्रिस्चियन देश बनाने की साजिश हो रही है.

नई दिल्‍ली. बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना सीधे तौर पर अमेरिका का नाम लिए बिना कुछ ऐसा कह गई जिससे केवल एशिया ही नहीं बल्कि वर्ल्‍ड पॉलिटिक्‍स में भूचाल आ गया. हसीना ने कहा कि बांग्‍लादेश के दो टुकड़े करने की साजिश रची जा रही है ताकि एक नए क्रिस्चियन देश को बनाया जा सके. शेख हसीना का कहना है कि बांग्लादेश और म्यांमार के कुछ हिस्सों को अलग कर पूर्वी तिमोर जैसा एक क्रिस्चियन देश बनाने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने दावा किया कि अगर वह इस देश को बांग्लादेश में अपना एयरबेस स्थापित करने की अनुमति दे देती तो उन्हें जनवरी में आसानी से फिर से चुनाव जीतने का प्रस्ताव दिया गया था. हसीना ने उक्‍त देश के नाम का खुलासा नहीं किया.

अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने एक बैठक में कहा कि पूर्वी तिमोर की तरह बांग्लादेश के चटगांव और म्यांमार के कुछ हिस्सों को लेकर वो एक ईसाई देश बनाएंगे, जिसका बेस बंगाल की खाड़ी में होगा. फिर हसीना ने क्षेत्रीय स्थिरता को बाधित करने के किसी भी बाहरी प्रयास का विरोध करने की कसम खाई और कहा कि वह ऐसी साजिशों का मुकाबला करने के लिए दृढ़ हैं. उन्‍होंने इस संबंध में बिना कोई ज्‍यादा जानकारी दिए बस इतना कहा, “यह प्रस्ताव एक वाइट मैन की ओर से आया था.”

यह भी पढ़ें:- सौरभ भारद्वाज के OSD सस्‍पेंड… दिल्‍ली LG ने जारी किया फरमान, विवेक विहार हादसे से क्‍या है कनेक्‍शन?

बांग्‍लादेश में एयरबेस बनाना चाहता है ये देश… 
शेख हसीना ने आगे कहा कि ऐसा लग सकता है कि यह केवल एक देश के लिए केंद्रितहै, लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे पता है कि वे और कहां जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि और भी समस्याएं होंगी, लेकिन उन्हें इसकी चिंता नहीं है. “अगर मैंने किसी देश को बांग्लादेश में एयरबेस बनाने की अनुमति दे दी होती, तो मुझे कोई समस्या नहीं होती.” हसीना ने विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) पर चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया.

चीन ने किया इस कदम का स्‍वागत…
बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना ने सीधे तौर पर किसी देश का नाम नहीं लिया लेकिन मौजूदा अंतरराष्‍ट्रीय राजनीति को देखते हुए यह समझा जा रहा है कि चीन को काउंटर करने के लिए अमेरिका बांग्‍लादेश में एक एयरबेस खोलना चाहता है. अमेरिका उन चुनिन्‍दा देशों में से एक है जिसके एयरबेस बहुत सारे देशों में हैं. चीन की तरफ से शेख हसीना द्वारा दूसरे देश के द्वारा एयरबेस बनाने के ऑफर को ठुकराने का स्‍वागत किया गया.

Tags: America News, Bangladesh news, International news, US News, World news

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More