Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

US Open 2023: नोवाक जोकोविच ने डेनिल मेदवेदेव को हराकर 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता – Us open 2023 final novak djokovic completes daniil medvedev revenge to clinch historic 24th grand slam

नई दिल्ली. सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फाइनल में डेनिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया. ये जोकोविच का रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम टाइटल है. जोकोविच इससे पहले, 2011, 2015 और 2018 में भी यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं. जोकोविच ने बड़ी आसानी से पहला सेट 6-3 से जीता. अगले सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की लेकिन टाईब्रेकर में जोकोविच ने दम दिखाते हुए ये सेट भी 7-6(5) से जीत लिया. इसके बाद तीसरे सेट में तो जोकोविच पूरे रंग में नजर आए और मेदवेदेव पर हावी रहे और तीसरा सेट 6-3 से अपने नाम कर यूएस ओपन चैंपियन बन गए. उन्हें यूएस ओपन चैंपियन बनने पर प्राइज मनी के तौर पर करीब 25 करोड़ रुपये मिलेंगे.

नोवाक जोकोविच को 2021 के यूएस ओपन फाइनल में मेदवेदेव के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और अब उन्होंने इस हार का बदला ले लिया है.

जोकोविच ने अब सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम टाइटल जीतने के मामले में अमेरिका की सेरेना विलियम्स (23) को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूर्व टेनिस प्लेयर मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर ली है. राफेल नडाल के नाम 22 और रोजर फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

जोकोविच ने यूएस ओपन का फाइनल जीतने के बाद कहा,”इस खेल का इतिहास बनाना वास्तव में विशेष है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां 24 ग्रैंड स्लैम के बारे में बात करूंगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह हकीकत होगा लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे लगा कि मेरे पास एक मौका है – और अगर यह है तो इसे क्यों न इसे लपक लिया जाए और आज ऐसा हो गया.”

36 साल के जोकोविच के पेशेवर टेनिस करियर का ये 36वां मेजर सिंगल्स खिताब है. इसके साथ ही वो एक ही सीजन में 4 बार (2011, 2015, 2021 और 2023) तीन ग्रैंड स्लैम सिंगल्स टाइटल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वो ओपन एरा में सबसे अधिक उम्र में यूएस ओपन चैंपियन बनने वाले प्लेयर भी हैं.

Tags: Daniil Medvedev, Novak Djokovic, Sports news, US Open

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More