Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

instagram bio for boys stylish font
instagram vip bio
instagram stylish bio
stylish bio for instagram
sad bio for instagram in hindi
sanskrit bio for instagram
instagram bio in marathi
rajput bio for instagram
facebook status in hindi
facebook page name ideas

Explainer : ट्रंप के मामले में कैसी चुनी गई जूरी, कैसे जनता में से ही होता है इनका चयन

हाइलाइट्स

अमेरिका में आपराधिक मामलों में जूरी फैसला देती हैजूरी का चयन जनता के बीच से होता हैजूरी का चयन जनता के बीच से होता है

न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के आपराधिक मुकदमे में अभियोजकों और बचाव पक्ष के वकीलों ने 28 मई को समापन दलीलें पेश कीं. दलीलें जूरी सदस्यों के सामने रखी गईं. अब 12 सदस्यीय ये जूरी ही ट्रंप के भाग्य का फैसला करेगी कि उन्हें दोषी ठहराया जाए या नहीं. हम यहां जानेंगे ये जूरी कैसे फैसला सुनाएगी और कब तक का समय उसके पास है. सबसे बड़ी बात ये भी जूरी के लोग जरूरी नहीं कानून के जानकार हों लेकिन ठोस तर्कों के आधार पर सहमति या असहमति जाहिर करनी होती है. फैसला हमेशा सर्वसम्मति से ही होता है.

ट्रंप के खिलाफ मामले में जूरी में 12 सदस्य होंगे. ये सभी न्यूयार्क के रहने वाले हैं. इनकी पहचान गुप्त रखी जाती है. साथ ही उनसे मुकदमे से जुड़े बचाव या अभियोजन पक्ष के लोग कभी सीधे संपर्क नहीं कर सकते. कभी अगर उन्हें कोई बात कहनी भी होती है तो वो इसे जज के जरिए उन तक पहुंचाते हैं.

सवाल – अगर जूरी के लोग कानून के जानकार नहीं हैं तो उन्हें जूरी में क्यों रखा जाता है?
– अमेरिका और कई देशों में मुकदमों का फैसला जज की अदालत में अंतिम सुनवाई के बाद जूरी पर छोड़ दिया जाता है. जज इस जूरी के साथ फैसले की पूरी प्रक्रिया का दरवाजे के पीछे संचालन करता है. हां ये जरूर होता है कि जूरी जब मामले पर विचार विमर्श शुरू करेगी, उससे पहले उन्हें केस के बारे में सारी जानकारी दे दी जाएगी. साथ ही संबंधित कानून पर उन्हें जज से दिशा निर्देश भी दे दिए जाएंगे.

बहुत से देशों में अब भी जूरी का रिवाज है लेकिन भारत समेत कई देशों में अब जूरी की पंरपरा खत्म की जा चुकी है. (विकी कामंस)

सवाल – जूरी कितने समय में फैसला लेती है?
– पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ पहले आपराधिक मुकदमे में 12 न्यूयॉर्क वासियों को फैसला सुनाने में घंटों, दिनों या यहां तक ​​कि हफ्तों का समय लग सकता है.

सवाल – जूरी के सदस्यों का चयन कैसे कैसे होता है और इनकी संख्या कितनी होती है?
– अमेरिका के अलग अलग राज्यों में जूरी की संख्या भी अलग होती है. इस केस में जूरी के सदस्यों की संख्या 12 है. उन्हें इस केस के बारे में पब्लिक में कोई बात नहीं करनी होती. जो भी प्रक्रिया चल रही हो, उसे गुप्त रखना होता है. उन्हें शपथ दिलाने के बाद ये माना जाता है कि वो सर्वसम्मति से निष्पक्ष फैसला लेंगे.

अदालत के कुछ तय मानदंडों के अनुसार जूरी सदस्यों की तलाश होती है. जैसे ट्रंप के मामले में शुरू में न्यूयार्क शहर के 500 जूरी सदस्यों की लिस्ट बनाई गई. फिर इनके बारे में पड़ताल और मूल्यांकन हुआ. इसमें से 96 को शार्ट लिस्ट करके न्यायालय में आमंत्रित किया गया.

इन सभी की पात्रता की एक बड़ी शर्त ये होती है कि उन्हें निष्पक्ष होना चाहिए. किसी भी पक्ष का पूर्व परिचित या उनके प्रति सहानुभूति रखने वाला नहीं होना चाहिए. वो या उनके परिवार के लोग कभी किसी केस में नहीं फंसे हों, उन पर कभी कोई आपराधिक या भ्रष्टाचार का मामला साबित नहीं हुआ हो. इस मामले में जब 12 सदस्यीय जूरी का चयन कर लिया गया तो पता लगा कि दो जूरी मेंबर या उनके परिवारवाले किसी मामले में फंसे हैं या भ्रष्टाचार की आंच उन पर आई तो उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. रिजर्व जूरी मेंबर पैनल से दो लोग लिए गए.

एक मुकदमे के दौरान जूरी के लोग.

जूरी के सदस्यों के चयन पर जहां जज मुहर लगाता है, वहीं दोनों पक्षों के वकीलों को भी इस पर सहमत होना चाहिए. उन्हें इस चयन से कोई एतराज नहीं होना चाहिए.

सवाल – क्या जूरी की पहचान गुप्त रखी जाती है?
– बिल्कुल इसे गुप्त रखा जाता है. मीडिया भी उनके नाम या पहचान के बारे में नहीं बता सकता. ट्रंप के ही मामले जूरी में चुना गया एक सदस्य इसलिए चिंतित था कि उसका नाम सार्वजनिक हो गया है, लिहाजा उसने ये पद छोड़ दिया.

सवाल – जूरी के चयन की शुरुआती प्रक्रिया में उन्हें कौन सी योग्यता प्रश्नावली भरनी होती है?
– जूरी को जब छांटे जाने के लिए न्यायालय में बुलाया जाता है तो उससे पहले उन्हें एक योग्याता प्रश्नावली भरनी होती है, जिसमें उन्हें अपने बारे में सारी जानकारी देनी होती है और ये बताना होता है कि वो अमेरिकी नागरिक हैं या नहीं. जब उन्हें शार्टलिस्ट करके अदालत बुलाया जाता है तो भी वहां उनके साथ सवाल – जवाब होते हैं, जिससे उनके विचार, रुख आदि के बारे में पता लगता है. केवल जज ही उनसे सवाल नहीं करते बल्कि अभियोजन और बचाव पक्ष के वकील भी पूछते हैं. ये प्रक्रिया ऐसी होती है, जिससे पता लग जाता है कि आप तटस्थ हैं या किसी की ओर.

अमेरिका में जूरी का चयन स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और वेल्स से अलग है.

सवाल – अमेरिका में कहा जाता है जूरी सदस्यों का चयन वॉयर डिरे प्रक्रिया से होता है, ये क्या है?
– यूनाइटेड किंगडम की तुलना में अमेरिका जूरी सदस्यों के चयन या निष्कासन के लिए एक अलग दृष्टिकोण अपनाता है. अमेरिका में वॉयर डिरे की प्रक्रिया का उपयोग होता है. वॉयर डिरे फ्रेंच शब्द है, जिसका मतलब सच बोलना हबै. लिहाजा वॉयर डिरे में उम्मीद की जाती है कि आप सही बोलेंगे, जिसकी जांच होगी.

जूरी सदस्यों को छांटने की प्रक्रिया ज्यादा सदस्यों के साथ शुरू होती है और तब तक दोहराई जाती है जब तक कि करीब 14 (12 जूरी सदस्य और दो वैकल्पिक जूरी सदस्य ) का समूह नहीं चुना जाता. हालांकि कई बार ये अलग भी हो जाता है, जैसे ट्रंप ट्रायल के लिए 06 वैकल्पिक जूरी सदस्य चुने जा रहे हैं.

सवाल – कुछ सवाल किस तरह के होते हैं जो जूरी चयन के समय पूछे जाते हैं?
– आमतौर पर ये सवाल आसान तो होते हैं लेकिन व्यक्तित्व के साथ बहुत कुछ बता देते हैं. चयन प्रक्रिया के दौरान, वकील सामान्य प्रश्न पूछ सकते हैं जैसे कि “क्या आप प्रतिवादी को जानते हैं?” या “क्या आप कभी किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे हैं?”. ये जानने की कोशिश की जाती है कि संभावित जूरी सदस्य किसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त तो नहीं है. जूरी के सदस्यों का मनोविज्ञान भी देखा जाता है.

सवाल – स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और वेल्स में जूरी को कैसे छांटते हैं?
– इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में जूरी सदस्यों को चुनावी रजिस्टर से रेंडम छांटकर बुलाया जाता है. और फिर बुलाये गए लोगों में छांटा जाता है.

सवाल – क्या जूरी के चयन में भेदभाव भी होता है?
– सिद्धांत तौर पर देखें तो जूरी चयन में काले, गोरे, स्त्री या पुरुष के बीच भेदभाव नहीं होता लेकिन अगर असलियत की बात करें तो जूरी चयन पर हमेशा नस्ल से प्रभावित रहने के आरोप हमेशा लगते रहे हैं. इसे लेकर अमेरिका में बहुत कुछ छपा भी है.

सवाल – जूरी कैसे फैसला करती है?
– ये लोग बंद दरवाजों के पीछे बैठकर बहस करते हैं. इन सभी को किसी भी फैसले पर एकमत होना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं है तो आरोपी को इसका फायदा ले जाएगा.

सवाल – क्या हर मामले में जूरी का चयन अलग होता है?
– हां हर मामले में जूरी का अलग चयन किया जाता है. लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर मामले में जूरी को रखा ही जाए. कुछ सिविल केसों, मानहानि के मामलों के अलावा चर्चित आपराधिक मामलों में उनको रखा जाता है.

सवाल – क्या जूरी के लोगों को धन भी मिलता है?
– हां, संयुक्त राज्य अमेरिका में जूरी सदस्यों को उनकी सेवा के लिए भुगतान किया जाता है. मुआवज़ा राज्य और क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होता है. ये एकमुश्त या रोज के हिसाब से होता है. उदाहरण के लिए, संघीय जूरी सदस्यों को प्रति दिन $50 का भुगतान किया जाता है. उन्हें यात्रा का भत्ता भी मिलता है. वहीं मेसाचुसेट्स प्रांत में जूरी सदस्यों को सेवा के पहले तीन दिनों के बाद प्रतिदिन $50 का भुगतान किया जाता है.

Tags: Donald Trump, Supreme Court, Trump news

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More