Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

न पैर कटने का डर, पैर में गद्दा जैसा अनुभव, बहुत खास है ये पटरानी जूती, पहनने के बाद दुल्हन लगेगी महारानी

रांची. लगन का सीजन आने वाला है ऐसे में कई बार बजट कम होने की वजह से दुल्हन खूबसूरत जूतियां या फिर सैंडल नहीं कर खरीद पाती. ऐसे में आज हम आपको काफी सस्ते में पटरानी जूती के बारे में बताने वाले हैं. जिनको पहनने के बाद आपको मिलेगा बिल्कुल महारानी वाला लुक.खास बात यह है कि यह जूती आपकी बिल्कुल बजट में समाएगी.

झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में लगे यूरोपियन मेले में खूबसूरत पटरानी जूतियां मिल रही है, जो खास पटियाला से लाई गई है. इसमें कई सारे रॉयल कलर भी है जैसे कि मेरून, रॉयल ग्रीन व रॉयल ब्लू. जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. इस जूती को बेचने आए पवन बताते हैं खासकर दुल्हन को देखते हुए हमने यह अफॉर्डेबल जूती बनाई है.

पहनने में लगेगा आराम
पवन बताते हैं एक जूती की कीमत 500 से ₹600 की रेंज में है. आप समझ सकते हैं यह कितना अफॉर्डेबल है. यानी इससे कोई भी खरीद सकता है. इसकी खास बात यह है कि इसमें सिल्क और कॉटन का काम है. इसलिए आप इसे जितना बार भी पहन लीजिए यह आपके पैर को नहीं काटेगा और कूज़ीन होने की वजह से पैर में गद्दा जैसा अनुभव होगा.

इस जूते में खूबसूरत मोती के काम है और ग्लिटर का काम है. खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बने हुए हैं और यह मोती भी बिल्कुल हाथ से सिले गए हैं. इसीलिए यह निकलने वाला नहीं, आप चाहे तो इसे घर में सर्फ में अच्छे से धो भी सकते हैं और छाया में सुखाना है धूप में नहीं. यह जूती हाथ से बनी हुई है. यही कारण है की 5 साल चलने की गारंटी है.

चले सालों साल
पवन बताते हैं यह सालों साल चलने वाली है. टूटने फटने की डर ही नहीं. क्योंकि इसमें टूटने जैसा चीज कुछ है नहीं. यह पूरे रबर और कुजिन और सिल्क कपड़े का बना हुआ है. इसीलिए आप इसे पूरा मोडकर अपने पॉकेट में भी रख सकते हैं, फिर भी इसमें कहीं भी स्क्रैच नहीं आएगा.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Ranchi news

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More