Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

तलवारबाजी: 26 मेडल जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बना पूर्वी चम्पारण – East champaran became overall champion in state level competition by winning 26 medals now players will show fencing in national

नकुल कुमार/पूर्वी चंपारण. बिहार तलवारबाजी संघ के द्वारा लखीसराय के खेल भवन में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर, कैडेट, जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण के तलवारबाजों ने अपनी प्रतिभा का दम दिखाया. इस प्रतियोगिता में जिले के तलवारबाजों ने 8 स्वर्ण, 7 रजत और 11 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.

बिहार तलवारबाजी संघ सह पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पू कुमार और प्रशिक्षक राकेश कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले तलवारबाज राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मालूम हो कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 16 जिलों के डेढ़ सौ तलवारबाजों ने भाग लिया था.

दो में पूर्वी चम्पारण, तो एक में पटना की टीम बनी विजेता
सब जूनियर बालक वर्ग में पूर्वी चम्पारण विजेता, जबकि पटना टीम उपविजेता रही. वहीं सब जूनियर बालिका वर्ग में भी पूर्वी चम्पारण विजेता, जबकि पटना टीम उपविजेता रही. कैडेट बालिका वर्ग में पटना विजेता, जबकि पूर्वी चम्पारण टीम उपविजेता रही.

पूर्वी चम्पारण केइन तलवारबाजों को मिला पदक
अंडर-14 आयुवर्ग के बालक वर्ग के सेबर इवेंट में जिले के सन्नी को स्वर्ण, ईपी इवेंट में राजेश को रजत पदक, आदर्श पंकज को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. इसी तरह से बालिका वर्ग के फॉयल इवेंट में केशर राज को स्वर्ण और आशी को कांस्य पदक मिला. सेबर इवेंट में आस्था भारती को रजत और कृति कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. अंडर-17 आयुवर्ग के बालक वर्ग ईपी इवेंट में रवि कुमार यादव को स्वर्ण, अमूल परासर को रजत व हिमांशु राज को कांस्य पदक मिला. जबकि, फॉयल इवेंट में आदित्य रंजन को स्वर्ण, युवांक राज को रजत और आदित्य राज को कांस्य पदक मिला. सेबर इवेंट में सन्नी को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ. बालिका वर्ग के फॉयल इवेंट में केशर राज ने स्वर्ण पदक जीता.

तलवारबाजों के चेहरे पर थी खुशी झलक
अंडर-20 आयु वर्ग के बालक वर्ग ईपी इवेंट में पूर्वी चम्पारण के रवि कुमार यादव को स्वर्ण, सन्नी प्रकाश को रजत पदक और अमूल परासर व उत्कर्ष को कांस्य पदक मिला. साथ ही फॉयल इवेंट में शिवम कुमार को रजत और आदित्य रंजन को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. जबकि सेबर इवेंट में गौरव कुमार को कांस्य पदक मिला. इसी तरह,बालिका वर्ग ईपी इवेंट में अंशिका कुमारी को रजत पदक, फॉयल इवेंट में केशर राज को स्वर्ण और सेबर इवेंट में कुमकुम कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. मेडल पाने के बाद तलवारबाजों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी.

Tags: Sports news, Local18

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More