चेन्नई. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या के ठीक तीन दिन बाद ग्रेटर चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौड़ का ट्रांसफर कर उन्हें तमिलनाडु पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में निदेशक के पद पर भेज दिया गया है. गृह (एससी) विभाग के प्रधान सचिव पी. अमुधा की तरफ से सोमवार को जारी एक आदेश के अनुसार, राठौड़ की भूमिका वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए. अरुण ने संभाली है, जो पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून और व्यवस्था के रूप में कार्यरत थे.
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 16:15 IST