Janhvi Kapoor’s Crystal Mesh Dress: आनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत फंक्शन में जस्टिन बीबर के परफॉर्मेंस से लेकर बादशाह और करण की परफॉर्मेंस तक, बहुत कुछ खास रहा. इस फंक्शन में बॉलीवुड के कई सितारे भी पहुंचे. फंक्शन में जाह्नवी कपूर पीकॉक प्रिंट बेहद खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं. उनका ये पीकॉक थीम लहंगा गजब लगा. लेकिन पहले अपने एथनिक अंदाज में महफिल लूटने के बाद एक्ट्रेस आफ्टर पार्टी में बेहद क्यूट लिटिम मिनी ड्रेस में नजर आईं. उनका ये क्रिस्टल मेश ड्रेस अवतार भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वायरल हो रही इस तस्वीर में जाह्रनवी अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और बहन खुशी कपूर के साथ नजर आईं. जाह्नवी का ये इंडियन से स्टाइलिश डीवा का लुक चेंज लोगों को खूब पसंद हा रहा है.
जान्हवी कपूर का ये आफ्टर पार्टी लुक भी काफी शानदार था. एक्ट्रेस ने जियुसेपे डी मोराबिटो ब्रांड का ये स्टाइलिश ड्रेस पहना था. उनकी क्रिस्टल मेश ड्रेस को क्रिस्टल-अंबेलिश्ड फैब्रिक से बनाया गया था, जिसने ब्रांड के सिग्नेचर स्टाइल को सामने दिखा दिया. इस ड्रेस का नेक डीप था. इस क्यूटी लिटिल ड्रेस में एक्ट्रेस हैल्टर नेक और बैकलेस डिजाइन डिजानइ के साथ स्टालिश और बोल्ड अवतार में नजर आईं. जान्हवी ने अपने लुक को ट्विस्ट देते हुए नीले मोती से बने ईयरिंग और अंगूठीयों के साथ कैरी कियाा. उनके इस लुक का सबसे बड़ा अट्रैक्शन था, उनके वाइट कंफर्टेबल स्नीकर्स.
पार्टी में अपने बॉयफ्रेंड शिखर, बहन खुशी कपूर और दोस्तों के साथ जाह्नवी.
अपने इस अवतार में एक्ट्रेस परफेक्ट मेकअप और पसंदीदा शिमर लुक में दिखीं. वहीं बालों की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाफ हेयर बन बनाकर इस लुक को कंप्लीट किया.
अपनी ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं जाह्नवी.
बता दें कि जाह्नवी कपूर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में डिजाइनर मनीष मल्हत्रा की खूबसूरत पीकॉक ड्रेस पहनी. जाह्नवी का ये बेहद खूबसूरत ड्रेस, अनंत-राधिका की जामनगर में हुई वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन से ही इंसपायर था. अपने इस पीकॉक ड्रेस में एक्ट्रेस गजब की सुंदर लग रही थीं.
Tags: Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations, Janhvi Kapoor, Khushi Kapoor
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 19:29 IST