नई दिल्ली. इंग्लैंड की फुटबॉल टीम महिला फीफा विश्व कप के खिताब से एक कदम दूर है. इसी रविवार को फाइनल में इंग्लैंड की टक्कर स्पेन से होनी है. इंग्लैंड को इस बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में दो सहेलियों ने बड़ी अहम भूमिका रही है. बचपन की दोस्त एला टूने और एलेसिया रूसो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में दो गोल ठोके थे. इंग्लैंड ने वो मुकाबला 3-1 से जीता था. ऐसे में इस जोड़ी से इंग्लैंड को फाइनल में भी ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है.
एलेसिया और एला स्कूल के समय की दोस्त हैं. दोनों 12 साल की उम्र में इंग्लैंड के कैंप से जुड़ गईं थीं. दोनों ने उसी समय इंग्लैंड की सीनियर टीम की तरफ से खेलने का सपना देखा था. एलेसिया ने 3 साल पहले स्पेन के खिलाफ सीनियर टीम के साथ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. 2021 में एला को इंग्लैंड की तरफ से खेलने का मौका मिला था. ये दोनों मैनचेस्टर यूनाइडेट की तरफ से कई साल तक महिला सुपर लीग में खेली हैं. हालांकि, अब एलेसिया चेल्सी की तरफ से खेल रही हैं. एला 2018 और एलिसिया 2020 में मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ीं थीं.
स्पेन ने महिला विश्व फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में पहले जगह बनाई थी. स्पेन ने सेमनीफाइनल में स्वीडन को शिकस्त दी थी. इंग्लैंड की टीम भी पहली बार फाइनल में पहुंचीं है. उसने सेमीफाइनल में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी. पहले हाफ में पूरी तरह से इंग्लैंड हावी रही थी. एला टूने ने 36वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड को 1-0 से बढ़त दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए केर ने 63वें मिनट में बराबरी का गोल किया. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों और फैंस की ये खुशी हालांकि ज्यादा देर तक नहीं रही. लोरेन हेंप ने 71वें और एलेसिया रूसो ने नियमित समय का खेल खत्म से कुछ मिनट पहले तीसरा गोल कर इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी थी.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 13:39 IST