Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

instagram bio for boys stylish font
instagram vip bio
instagram stylish bio
stylish bio for instagram
sad bio for instagram in hindi
sanskrit bio for instagram
instagram bio in marathi
rajput bio for instagram
facebook status in hindi
facebook page name ideas

रिलेशनशिप के लिए खतरनाक है एंग्जायटी, रिश्‍ते में सिक्‍योर रहने के लिए सोच में लाएं 6 पॉजिटिव बदलाव, तभी खोने का डर रहेगा दूर

How to overcome Anxiety in relationship: जब हम किसी के साथ रोमांटिक रिश्‍ते में होते हैं तो अपने पार्टनर की पहली प्रायोरिटी बनने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर हालात में आप उनकी पहली ही प्रायोरिटी रहें. प्रैक्टिकल लाइफ में हालात के साथ प्रायोरिटी में उतार-चढ़ाव आना स्‍वाभाविक है और इन बातों को दिल से नहीं लगाना चाहिए. लेकिन सच यह है कि अगर आप अपने पार्टनर के लाइफ में कुछ देर भी दूसरी या तीसरी प्रायोरिटी के दर्जे पर आते हैं तो अंदर ही अंदर एक अजीब-सी असुरक्षा की भावना जागने लगती है और आप महसूस करने लगते हैं कि आप किसी तरह की परेशानियों से गुजरने वाले हैं. लेकिन बता दें कि ऐसी चिंता रिश्‍ते को खराब करने का काम करती है. अगर आप अपने रिश्‍ते को मजबूत और सुरक्षित रखना चाहते हैं तो अपनी सोच में पॉजिटिव बदलाव लाना जरूरी है. आइए जानते हैं कैसे.

रिलेशनशिप में एंग्जायटी से उबरने के लिए सोच में लाएं ये बदलाव(How to overcome Anxiety in relationship)-

1.अगर आप पार्टनर के व्‍यस्‍त रहने पर गुस्‍सा करने लगते हैं तो बेहतर होगा कि पार्टनर बिजी हो तो आप अपने लाइफ को एन्जॉय करें और अपने लिए क्‍वालिटी टाइम गुजारें.

2.अगर आप अपनी जरूरतों को बताने में असहज महसूस कर रहे हैं या आप जो चाहते हैं वह पार्टनर से बता नहीं रहे, तो बेहतर होगा कि आप खुलकर अपने पार्टनर से बात करें और अपनी फीलिंग्स शेयर करें.

3. हर वक्‍त पार्टनर की पहली प्रायोरिटी बनने की कोशिश न करें, बेहतर होगा कि आप यह समझें कि उनकी अन्‍य कई जिम्‍मेदारियों भी हैं जिसे निभाना जरूरी होगा.

इसे भी पढ़ें:पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग अच्छी है या नहीं? 5 तरीकों से करें पता वरना हर वक्त रहेंगे डरे-सहमे

4. अगर आपको रिलेशनशिप में अकेले रहने का डर सताता है तो बेहतर होगा कि आप यह समझें कि अकेलापन या बोर होना एक नॉर्मल सी बात है.

5. पार्टनर अगर आपकी फीलिंग्स नहीं समझ पा रहा तो गुस्‍सा होने की बजाय बेहतर होगा कि आप उसे खुद बताएं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं और वे किस तरह आपकी मदद कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : आखिर क्‍या है इमोशनल अफेयर? शादीशुदा जिंदगी को कैसे करता है बर्बाद? जानिए इसके लक्षण

6. अगर आप यह समझते हैं कि प्‍यार का मतलब हर चीज साथ में करना है या साथ में हर काम करना है तो बेहतर होगा कि आप यह समझें कि हर हेल्‍दी रिश्‍ते की अपनी बाउंड्रीज़ होती हैं और हर इंसान को अपने पसंद की चीजों को करने की आजादी भी होनी चाहिए. इस तरह आप अपने रिश्‍ते में खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे और आपके बीच का विश्‍वास भी बना रहेगा.

Tags: Lifestyle, Physical relationship

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More