Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

100 करोड़ की कमाई के बाद, डिजिटल रिलीज के लिए तैयार हुई ‘महाराजा’, जानें कब और किस OTT पर दस्तक देगी फिल्म

नई दिल्ली. साउथ स्टार विजय सेतुपति की एक्शन-थ्रिलर तमिल फिल्म ‘महाराजा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. इसमें उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई और फिल्म पर भी ऑडियंस ने खूब प्यार लुटाया. ‘महाराजा’ विजय सेतुपति की की 50वीं फिल्म है, जो सिनेमाघरों में 25 दिन पूरे कर चुकी है. सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद अब ‘महाराजा’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की डिजिटल रिलीज की डेट भी सामने आ गई है.

अगर आप विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं, तो कोई बात नहीं. कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए क्योंकि आप इस मूवी का लुत्फ अपने घर पर ही बैठकर आराम से उठा पाएंगे. विजय सेतुपति की ‘महाराजा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.

इस दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी ‘महाराजा’
नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘महराजा’ का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें विजय सेतुपति खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. कैप्शन में बताया गया कि ‘महाराजा’ 12 जुलाई, 2024 को रिलीज होगी. यह मूवी हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.

Vijay Sethupathi, Maharaja, Vijay Sethupathi Film Maharaja, Maharaja OTT, Maharaja OTT Release, Maharaja On Netflix, Maharaja Box Office Collection, Maharaja Film, Maharaja Vijay Sethupathi, विजय सेतुपति, महाराजा, महाराजा फिल्म, महाराजा ओटीटी, महाराजा नेटफ्लिक्स

(फोटो साभार: Instagram@netflix_in)

क्या है फिल्म की कहानी?
विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ में अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास समेत कई सितारों ने काम किया है. फिल्म की पूरी कहानी महाराजा (विजय सेतुपति) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका एक सलून है. वह सिंगल पिता है, जो पत्नी की मौत के बाद अपनी बेटी के साथ रहता है, लेकिन उसकी लाइफ में कुछ ऐसा है, जिसकी वजह से वह हथियार उठा लेता है. फिल्म में अनुराग कश्यप ने अपनी खलनायकी से चौंकाया है.

100 करोड़ क्लब में एंट्री मार चुकी है फिल्म
बता दें कि विजय सेतपुति की ‘महाराजा’ 14 जून, 2024 को रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली थी. हाल ही में ‘महाराजा’ फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘महाराजा’ की 78 करोड़ से ज्यादा कमाई हो चुकी है.

Tags: Anurag Kashyap, Entertainment news., South cinema News, Vijay Sethupathi

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More