Search
Close this search box.
IAS Coaching
Search
Close this search box.

बिहार: इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बहन ने जीता गोल्ड तो भाई ने सिल्वर पर लगाया निशाना – Madhubani sister won gold and brother got silver medal in 7th international open karate championship

राजाराम मंडल/मधुबनी. मधुबनी के युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रहे हैं. हाल ही में हुए कराटे इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मधुबनी के दो बच्चों ने अपने नाम का डंका बजवाया. दरअसल, हाल ही में कोलकाता में 7 वीं इंटरनेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसमें आठ देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया है. जिसमें मधुबनी के दो भाई-बहन समेत 5 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकाता में मधुबनी से 5 खिलाड़ी शामिल हुए थे. इसमें अंडर-19 के 52 kg वर्ग में राहुल कुमार सहनी, अंडर- 14 के 42 kg वर्ग में अभिजीत कुमार,अंडर-13 के 40 kg वर्ग में अर्चना कुमारी,अंडर-15 के 48 kg वर्ग में मो. समूनऔर अंडर-8 के 22 kg वर्ग में शाहीन प्रवीण ने भाग लिया था.चैंपियनशिप मेंअंडर-8 के 22 किलोग्राम वर्ग में शाहीन प्रवीण ने गोल्ड मेडल और अंडर-15 में 48 किलोग्राम वर्ग में मो. समून ने सिल्वर मेडल जीतकर कमाल कर दिखाया है.

आपस में भाई-बहन हैं दोनों विद्यार्थी
इस प्रतियोगिता में भारत, बंगलादेश, ईरान, इराक, नेपाल, भूटान, श्रीलंका सहित 8 देशों के पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें सफल होने वाले शाहिन प्रवीण कक्षा चार की और मो. समून कक्षा 9 के विद्यार्थी हैं. खास बात तो यह है कि दोनों सगे भाई-बहन हैं, जो मधुबनी शहर के लहेरियागंज के निवासी हैं.

Tags: Sports news, Local18

Source link

Aryavart Kranti
Author: Aryavart Kranti

Share this post:

Digital Griot

खबरें और भी हैं...

best business ideas in Hyderabad

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

Read More